चांसलर ने बनाई पांच यूनिवर्सिटी के वीसी की सेमेस्टर सिस्टम कमेटी

BAREILLY:

यूनिवर्सिटी में पीजी के साथ ही यूजी लेवल में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू कराए जाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। चांसलर बीएल जोशी ने सेमेस्टर सिस्टम शुरू कराए जाने को लेकर पंाच सदस्यीय एक कमेटी गठित की है। कमेटी में आरयू के वीसी समेत, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, काशी विद्यापीठ, मेरठ यूनिवर्सिटी और लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी बतौर मेंबर बनाए गए हैं। कमेटी समय समय पर बैठक कर सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की व्यवस्था परखेगी साथ ही इस पर गाइडलाइंस भी बनाएगी। हालांकि सेमेस्टर सिस्टम लागू कराने की कवायद काफी पुरानी है। वहीं आरयू में तो यूजी व पीजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू है। लेकिन इससे जुड़े कॉलेजों की तादाद और लाखों प्राइवेट स्टूडेंट्स की सिचुएशन देखते हुए इन कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की राह आसान न रहेगी। पहले भी इन कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम शुरू करने की आरयू की कोशिशें इसी वजह से सफल न हो सकी।