-- 5 फरवरी को हुआ था इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट

बरेली। बच्चों की इंटेलीजेंस का पता लगाने के लिए कराए गए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में बच्चों ने कमाल की परफॉर्मेस दिखाई है। पूरे देश के ओवरऑल टॉपर्स के बाद अब अलग-अलग शहर के सिटी टॉपर्स के नाम एनाउंस किए जा रहे हैं। हजारों बच्चों ने इस अनूठे टेस्ट में पूरे जोश से पार्टिसिपेट किया था, जिसका मकसद बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना था। मल्टीपल इंटेलीजेंस टेस्ट के प्रारूप पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड की ओर से मालवीय सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप, आईआईटी-बीएचयू के साथ मिलकर कराए गए इस टेस्ट के जरिए पैरेंट्स को भी बच्चे के टैलेंट व इंट्रेस्ट के बारे में जानकारी मिलती है। इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में बच्चों ने स्कूलों के जरिए और ओपेन कैटेगरी में पार्टिसिपेट किया था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए भी बड़ी संख्या में बच्चों ने इस टेस्ट में भाग लिया था, जिसमें अकेले एसआर इंटरनेशनल स्कूल से ही 4 बच्चों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई।

बरेली में इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में अलग-अलग कैटेगरी में 7 बच्चों ने टॉप किया है। क्लास 6 में एसआर इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य त्यागी ने, क्लास 7 में एसआर इंटरनेशनल स्कूल के भव्य शर्मा ने और क्लास 8 में श्री गुलाब रॉय मॉन्टेसरी स्कूल की मेधा सक्सेना ने टॉप किया है। इसी तरह क्लास 9 में टॉपर बनने का गौरव एसआर इंटरनेशनल स्कूल के उत्कर्ष पांडेय ने और क्लास 10 में यही कारनामा कर दिखाने का मौका एसआर इंटरनेशनल स्कूल के ही ललित ने हासिल किया है। हायर क्लासेज में क्लास 11 में श्री गुलाब राय मांटेसरी स्कूल के टॉपर बने अर्चित कुमार ने और क्लास 12 में यह करिश्मा हर्षित बत्रा ने कर दिखाया है। बारहवीं के टॉपर हर्षित ने ओएमआर शीट में अपने स्कूल के नाम का जिक्र नहीं किया था। पैरेंट्स ने अपने बच्चों के शानदार परफॉर्मेस पर खुशी जाहिर करते हुए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट को सराहा है और कहा है कि यह टेस्ट हर साल होना चाहिए ताकि बच्चों को सही दिशा मिल सके।

---

क्लास वाइज सिटी के टॉपर्स

रोल नं। नाम क्लास स्कूल

74017 आदित्य त्यागी 6 एसआर इंटरनेशनल

74036 भव्य शर्मा 7 एसआर इंटरनेशनल

121314 मेधा सक्सेना 8 श्री गुलाब राय मांटेसरी

74181 उत्कर्ष पांडेय 9 एसआर इंटरनेशनल

74124 ललित 10 एसआर इंटरनेशनल

137017 अर्चित कुमार 11 श्री गुलाब राय मांटेसरी

121595 हर्षित बत्रा 12 ।