-- स्टूडेंट्स को बाई पोस्ट नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड्स
<-- स्टूडेंट्स को बाई पोस्ट नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड्स
BAREILLY: BAREILLY: सीबीएसई ने ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (जेईई<सीबीएसई ने ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (जेईई)) मेन में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जेईई मेन के जरिए स्टूडेंट्स देश के प्रमुख इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही जेईई के टॉप 1,50,000 स्टूडेंट्स को ही जेईई एडवांस टेस्ट में अपीयर होने का अवसर मिलाता है। जेईई एडवांस के जरिए स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं। स्टूडेंट्स जेईई के एडमिट कार्ड वेबसाइट < मेन में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जेईई मेन के जरिए स्टूडेंट्स देश के प्रमुख इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही जेईई के टॉप क्,भ्0,000 स्टूडेंट्स को ही जेईई एडवांस टेस्ट में अपीयर होने का अवसर मिलाता है। जेईई एडवांस के जरिए स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं। स्टूडेंट्स जेईई के एडमिट कार्ड वेबसाइट www.jeemain.nic.in www.jeemain.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
करें हेल्पलाइन पर कॉल
बोर्ड एग्जाम की डिटेल्स अपलोड करने के बाद ही स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एडमिट कार्ड मिलेगा। इससे संबंधित कोई क्वेरी स्टूडेंट्स सीबीएसई की हेल्पलाइन नम्बर 8भ्0म्0म्क्07ख्, 7फ्, 7भ्, 7म् और 77 पर कर सकते हैं। किसी भी स्टूडेंट को बाई पोस्ट एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा। इसलिए उन्हें हिदायत दी गई है कि वे एडमिट कार्ड को अच्छी तरह जांच लें, ताकि एग्जाम के दिन किसी तरह की प्रॉब्लम ना हो। एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट्स को रोल नम्बर खुद ही लिखना होगा।
डॉक्यमेंट्स को लाना ना भूलें
जेईई मेन का पेन-पेपर टेस्ट छह अप्रैल को कंडक्ट होगा, जबकि ऑनलाइन टेस्ट 9, क्क्, क्ख् और क्9 अप्रैल को होगा। टेस्ट में अपीयर होने के लिए भी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट भी लाना होगा। ऐसे स्टूडेंट्स, जो इंटर पास हैं, उन्हें मार्क्सशीट साथ लानी होगी। अगर वे इंप्रूवमेंट एग्जाम में अपीयर हो चुके हैं तो उसकी मार्कशीट या फिर होने वाले हैं तो उसका भी एडमिट कार्ड लाना होगा। वहीं इंटर एग्जाम में अपीयर हो चुके स्टूडेंट्स, जिनका रिजल्ट ंिडक्लेयर नहीं हुआ है उन्हें बोर्ड एग्जाम का एडमिट कार्ड साथ लाना होगा।