BAREILLY: प्रेजेंट में ई लर्निग ने असीमित ज्ञान के भंडार खोल दिए हैं। लेकिन स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों इसका पूरा फायदा नहीं ले पा रहे हैं। टीचर्स अपने आप को अपडेट करने से कतरा रहे हैं, जिससे स्टूडेंट्स को लेटेस्ट इंफॉर्मेशन नहीं मिल पा रही है। आरयू के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में ऑर्गनाइज हाऊ टू बिकम इन इफेक्टिव मैनेजमेंट टीचर टॉपिक पर नेशनल सेमिनार के लास्ट डे चीफ स्पीकर डॉ। हेमंत यादव ने टेक्निकल सेशन में यह बातें कहीं। डॉ। स्वतंत्र कुमार ने कहा कि टीचर को सदैव चैलेंजेस के लिए तैयार रहना चाहिए। इस सेशन में डॉ। वर्षा, डॉ.मौसमी बनर्जी ओर डॉ। अभिषेक गुप्ता ने रिसर्च पेपर पढ़े।

टीचर के लिए भी रेगुलर स्टडी जरूरी

वेलिडिक्ट्री सेशन के चीफ गेस्ट डॉ। भगवती प्रसाद ने कहा कि एक सफल टीचर के लिए निरंतर कड़ी मेहनत, रेगुलर स्टडी और रिसर्च वर्क में इनवॉल्व होना जरूरी है। बिग्रेडियर पी। राजकुमार ने सफल टीचर बनने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की। डिपार्टमेंट के हेड प्रो। पीके यादव ने बताया कि सेमिनार में एक्सप‌र्ट्स के टिप्स से टीचर्स की व्यवहारिकता में बदलाव आएगा। इस ऑकेजन पर डॉ। संजय मिश्रा, डॉ। राजकमल, डॉ। मनीष शर्मा, डॉ। प्रशांत सक्सेना, डीडी एस नेगी समेत कई मौजूद रहे।