-नकल में इनविजिलेटर से लेकर प्रिंसिपल हो गए डिबार

-सचल दल ने गेस पेपर और किताब के साथ कई स्टूडेंट्स को पकड़ा

BAREILLY: एग्जाम में चीटिंग को लेकर आरयू यूपी बोर्ड को भी मात देते दिखाई दे रहा है। कई सेंटर पर पूरा कॉलेज नकल कराने में लगा हुआ है। थर्सडे को एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग में आरयू ने चीटिंग कराने वाले कॉलेजेज के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया। कक्ष निरीक्षकों को डिबार करने के साथ-साथ कॉलेज के प्रिंसिपल को भी डिबार कर दिया है। वहीं एक सेंटर का एग्जाम रद कर दिया। अब उस सेंटर का एग्जाम दोबार कंडक्ट कराया जाएगा।

दो कॉलेजेज में हुई थी जमकर नकल

आरयू से एफिलिएटेड दो कॉलेजेज में जमकर मास चीटिंग कराई गई। क्फ् मार्च को कुंआखेड़ा स्थित भगवंतनगर सिंह डिग्री कॉलेज में आरयू के सचल दल ने मास चीटिंग करते पकड़ा था। करीब ब्ब् स्टूडेंट्स चीटिंग करते पकड़े गए। जबकि आधा बोरा नकल सामग्री बटोरी गई। स्टूडेंट्स गेस पेपर के साथ पूरी किताब लेकर बैठे हुए थे। यहां इस दिन की इस पाली का एग्जाम रद कर दिया गया है। जो बाद में कंडक्ट कराया जाएगा। आरयू ने कॉलेज प्रिंसिपल और मैनेजर को नोटिस भी भेजा है। वहीं ख्ब् मार्च को अफजलगढ़ कॉलेज में ब् कक्ष निरीक्षक स्टूडेंट्स को मास चीटिंग कराते पकड़े गए। आरयू ने इस कॉलेज के प्राचार्य को डिबार करते हुए चारों कक्ष निरीक्षकों भी डिबार कर दिया है।

फिर पकड़ी गई मास चीटिंग

इतना सबकुछ होने के बावजूद प्राइवेट डिग्री कॉलेजेज के हौंसले बुलंद हैं। वे बेखौफ होकर नकल कराने में मशगूल हैं। थर्सडे को डॉ। नीरज राठौर की अगुवाई वाले सचल दल ने सिटी डिग्री कॉलेज, नगीना में छापा मारा। सचल दल की खबर मिलते ही स्टूडेंट्स नकल सामग्री बाहर फेंकने लगे। सचल दल अंदर गया तो बोरे भर कर नकल सामग्री बटोरी। उन्होंने जब स्टूडेंट्स की कॉपियों का मिलान किया तो करीब चार कमरों में बैठे स्टूडेंट्स की कॉपियां में लिखे हुए आंसर नकल सामग्री से हूबहू मैच कर रहे थे। सचल दस्ते ने सभी चार कमरों के स्टूडेंट्स की कॉपी सील करते हुए नकल सामग्री जब्त कर ली और अपनी रिपोर्ट आरयू को सौंप दी।