-इंटरमीडिएट के हजारों स्टूडेंट्स ने दिया मैथ्स का एग्जाम

BAREILLY: यूपी बोर्ड एग्जाम में मंडे को इंटरमीडिएट मैथ्स का फ‌र्स्ट पेपर था। टफ सब्जेक्ट के ईजी पेपर ने स्टूडेंट्स के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर ईजी आने से अच्छे मार्क आने की उम्मीद जता रहे हैं। वहीं फ्लाइंग स्क्वॉयड ने ज्वाला प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसरपुर में नकल कर रहे एक छात्र को रंगे हाथों पकड़ा। इससे पूर्व सुबह की पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा में सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया।

नंबर मान रहे सिक्योर

मंडे को एग्जाम देकर बाहर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि मैथ्स का पेपर काफी ईजी आया था। उन्होंने सॉल्व और मॉडल पेपर से पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी। उन्होंने जिन चैप्टर्स से ज्यादा उम्मीद की थी, उसी चैप्टर्स से क्वेशचंस आए थे। ऐसे में मैथ्स सेकेंड पेपर को लेकर बर्डन कम हो गया है। स्टूडेंट्स का मानना है कि मैथ न्यूमेरिकल एग्जाम होने की वजह से अच्छे नंबर लाएगा।

भ्0 में फ्0 नंबर कनर्फम

स्टूडेंट्स ने बताया कि उनकी तैयारी के अनुसार अकेले अलजेब्रा से क्ख् और फंक्शन से क्8 नंबर के क्वेशचंस आए थे। इसे सॉल्व करने के बाद स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेस लेवल बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने चार-चार नंबर के क्वेशचंस के तहत फैक्टर्स से एक, सांख्किी से एक, समुच्चय से एक और मैट्रिक्स से एक क्वेशचंस निर्धारित समय के पहले ही सॉल्व कर लिया।

मैथ्स का पेपर काफी ईजी था। स्टूडेंट्स ने समय से पहले ही सारे क्वेशचंस सॉल्व कर लिए। अनुमान के अनुसार सभी स्टूडेंट्स ने दो से तीन एक्स्ट्रा कॉपियां ली।

गुड्डू, स्टूडेंट

एग्जाम में गेस पेपर के अनुसार ही क्वेशचंस आए। इसकी वजह से इसे सॉल्व करने में काफी सहूलियत रही।

अंकित सिंह, स्टूडेंट

समान्तर माध्यम, मैट्रिक्स और फैक्टर के क्वेशचंस काफी ईजी थे। इन्हें सॉल्व करने के बाद आत्मविश्वास बढ़ गया।

-- रोहित सागर, स्टूडेंट

फ‌र्स्ट पेपर बेहतर होने की वजह से सेकेंड पेपर के लिए मानसिक दबाव कम हुआ है। मुझे विश्वास है कि मैथ में 90 परसेंट तक मार्क हासिल करूंगा।

-- मनोज कुमार, स्टूडेंट