- इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेटिव आइटम्स के साथ ही अब फायरव‌र्क्स भी मार्केट में अवेलेबल

- रिमोट सेंसिंग फायरव‌र्क्स के जरिए पॉल्यूशन फ्री शहर बनाने की राह पर कस्टमर्स

BAREILLY: इस बार बरेलियंस दीपावाली सेलीब्रेशन कुछ अलग ही अंदाज में सेलीब्रेट करेंगे। इस बार दीपावली को सेफ और इकोफ्रैंडली बनाने के लिए मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक रिमोट सेंसिंग फायरव‌र्क्स का 'अवतार' हो रहा है। जो कानफाड़ू शोर, धुआं व अन्य प्रॉब्लम्स से दूर रखेगा। वहीं पिछली साल के तर्ज पर ही इस बार भी मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की बहार आ चुकी है। शहर के इलेक्ट्रॉनिक होम डेकोरेशन होलसेलर्स के अनुसार डेकोरेटिव आइटम के साथ ही इकोफ्रेंडली फायरव‌र्क्स की जबरदस्त बिक्री की संभावना है।

पर्यावरण का रखेगा ख्याल

पटाखों के कानफाड़ू शोर और आग की लपटों में घिरने का डर इलेक्ट्रॉनिक फायरव‌र्क्स से छूमंतर हो जाएगा। इन पटाखों को रिमोट से ब्लास्ट किया जाएगा। जिसमें लगी स्पार्किंग कलरफुल लाइट्स चमकेगी। इससे पॉल्यूशन और किसी तरह का खतरा नहीं है।

राजस्थानी इलेक्ट्रॉनिक दियों की डिमांड

आम तौर पर मिट्टी के दियों से घर को डेकोरेट किया जाता है, लेकिन इस बार बरेलियंस राजस्थानी डिजाइन बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक दियों से घर को सजाने का मूड बनाए हुए हैं। इसके लिए शहर की कोहाड़ापीर, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर, सिविल लाइंस समेत अन्य एरिया की शॉप्स पर लोग पहुंचने लगे हैं। राजस्थानी डेकोरेटिव आइटम के साथ ही लोग राजस्थानी झरने पे भी फिदा हैं। इसके अलावा बॉम्बे के रॉकेट का भी मार्केट में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। करीब एक दर्जन राजस्थानी दियों की लड़ी क्ख्0 रुपए तक में मार्केट में अवेलेबल हैं।

झालर नहीं अब एलईडी का क्रेज

फिलहाल बरेलियंस घर को डेकारेट करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक झालरों का प्रयोग करते थे। लेकिन इस बार लोग झालरों के बजाय एलईडी रोप लाइट्स की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इनकी कलरफुल डिजाइन भी लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रही है। शॉपकीपर्स के अनुसार झालरों को एक बार यूज करने के बाद इन्हें संभालकर रखने में प्रॉब्लम होती है, जबकि एलईडी रोप लाइट्स आसानी से फोल्ड हो जाती है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मंदिर, लाइटिंग ट्री, मशाल, इलेक्ट्रॉनिक गणेश लक्ष्मी व अन्य देवी देवताओं की खूब डिमांड है।

यह हैं इलेक्ट्रॉनिक फायरव‌र्क्स

लाइटिंग अनार - मार्केट में अवेलेबल इलेक्ट्रॉनिक अनार में कई सारी एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं। इसे रिमोट के जरिए संचालित किया जाता है। रिमोट ऑन करते ही अनार एलईडी कलरफुल लाइट्स की चमक के साथ राउंड करता है।

रिमोट सेंसिंग फायरव‌र्क्स - आम पटाखों की तरह ही दिखने वाले इस फायरव‌र्क्स में कई सारे स्पीकर्स और एलईडी लाइट्स लगी हैं। जो रिमोट के ऑन होने के साथ ही कलरफुल स्पार्कि ग करते हुए पटाखों की आवाज करती हैं। इन्हें ख्भ् मीटर दूर से ब्लास्ट किए जा सकते हैं।

- इस बार दीपावली पर इकोफ्रेंडली फायरव‌र्क्स का क्रेज है। लोग अब पॉल्यूशन से दूर रहना चाहते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक फायरव‌र्क्स की जबरदस्त डिमांड होने की संभावना है।

मोहम्मद, शॉपओनर

- दीपावली में पटाखों के यूज से वायु और ध्वनि प्रदूषण कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक फायरव‌र्क्स से इसका खतरा नहीं है।

मो। आसिम, शॉपओनर