सेकेंड पेपर में कम हुए students
एनडीए का एग्जाम सिटी के 14 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर दो पालियों में हुआ। सिटी में टोटल 6618 स्टूडेंट्स को एग्जाम देना था, पर पहली पाली में जहां 3644 कैंडीडेट्स ने एग्जात दिया वहीं दूसरी पाली में यह संख्या और कम होकर 3630 हो गई। एग्जाम में पहली पाली में मैथ्स और दूसरी पाली में जनरल अवेयरनेस का एग्जाम हुआ। एग्जामिनेशन के दौरान सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। वहीं एग्जाम भी शांति पूर्ण ढंग से पूरा हो गया। शाम को जब पेपर छूटा तो सभी सेंटर्स के बाहर पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी अवेलेबल रहा। इससे बाहर से स्टूडेंट्स को भी आसानी रही।
दोनों ही पेपर ईजी थे। पेपर सॉल्व करने के लिए समय भी ठीक था। मैंने सभी सवालों के जवाब टाइम पर दे दिए। उम्मीद है कि मेरिट काफी हाई रहेगा। बाकी तो रिजल्ट आने के बाद ही पता लगेगा।
-संदीप जोशी
अमूमन मैथ्स का फस्र्ट पेपर थोड़ा टफ होता है, पर इस बार एग्जाम में मैथ्स का जो पेपर आया है वह काफी ईजी लगा। सेकें ड पेपर भी अच्छा था।
-दिवाकर जोशी
मुझे मैथ्स के पेपर के लिए थोड़ी चिंता हो रही थी, पर पेपर देखने के बाद मेरा टेंशन कुछ दूर हुआ। सेकेंड पेपर में करेंट अफे यर्स के ज्यादा क्वेशचन थे। पेपर अच्छा रहा।
-दीपक नेगी
फस्र्ट पेपर तो अच्छा हो गया, अब मुझे सेकेंड पेपर की चिंता है। अगर वह ज्यादा टफ हुआ तो फिर इसका प्रभाव रिजल्ट पर पड़ सकता है।
-दीपक कुमार