वेरीफिकेशन के बाद ऑनलाइन होगा डाटा
एक व्यक्ति पर 4 रुपये 30 पैसे का आया खर्च
BAREILLY: ई-विलेज के तहत बरेली डिस्ट्रिक्ट में भमौरा का डाटा कलेक्शन का वर्क कंप्लीट हो गया है। जल्द ही डाटा आनलाइन कर दिया जाएगा। डाटा कलेक्शन में प्रति व्यक्ति ब् रुपये फ्0 पैसे का खर्च आया है। अब डाटा वैरीफिकेशन का वर्क स्टार्ट किया जाएगा। इसके अलावा ई-गवर्नेस योजना में भी सेकेंड फेस का वर्क स्टार्ट हो चुका है।
ब्ख्म्ख् लोगों का डाटा
ई-विलेज के तहत यूपी के प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में एक-एक गांव को जोड़ा जा रहा है। बरेली में बदायूं रोड स्थित भमौरा को ई-विलेज के तहत लिया गया है। ई-विलेज के तहत गांव के बुजुर्ग, यंग और बच्चों की पूरी डिटेल होगी। गांव के लोग किस सर्विस का लाभ ले रहे हैं, वहां की लिट्रेसी रेट क्या है और बेरोजगारों की संख्या कितनी हैं। भमोरा में ऐसे ब्ख्म्ख् लोगों का डाटा कलेक्ट किया जा चुका है।
ई-डिस्ट्रिक्ट की ट्रेनिंग का शेड्यूल तय
ई-डिस्ट्रिक्ट के तहत फर्स्ट फेज में ई-लैब के लिए प्लेस डिसाइड होने के बाद सेकेंड फेज की प्रोसेस स्टार्ट कर दी गई है। सेकेंड फेज के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग करायी जाएगी। ट्रेनिंग का शेड्यूल फाइनल कर दिया गया है। ख्भ्, ख्म् और ख्7 फरवरी को कलेक्ट्रेट तथा क् से ब् मार्च तक तहसीलों में अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ख्भ् फरवरी को डीएम और एडीएम की ट्रेनिंग होगी। एक दिन में दो तहसीलों में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के लिए लखनऊ से ट्रेनर पहुंचेंगे।
ई-विलेज के तहत भमोरा का डाटा कलेक्ट हो चुका है। जल्द ही वेरीफिकेशन का काम स्टार्ट कर दिया जाएगा। ई-डिस्ट्रिक्ट के तहत ट्रेनिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
अरुण कुमार, एडीएम प्रशासन