- बेबी शो, इंब्रॉयडरी, वॉयस ऑफ बरेली समेत कई कॉम्पिटीशन ने बांधा समां
BAREILLY: बरेली क्लब ग्राउंड में तीन दिवसीय विराट दशहरा मेले की शुरुआत सैटरडे से हो गई। मेले में मुंबई के हास्य कलाकारों की जुगलबंदी देख बरेलियंस हंसी की फुहारों संग लोटपोट होते रहे। लाफ्टर चैलेंज, टीवी कॉमेडियन, किड्स जोन, टैलेंट हंट समेत कई अन्य कॉम्टिीशन ऑर्गनाइज किए गए। मेले का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट कमिश्नर वीके द्विवेदी और स्पेशल गेस्ट मेयर डॉ। आईएस तोमर ने किया। इस दौरान मेला डायरेक्टर अनूप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजीव बूबना, को मेला डायरेक्टर शरद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, हिमांशु कौशिक, नीरज अग्रवाल समेत अन्य मेंबर्स मौजूद रहे।
प्रोग्राम्स देख किया एंज्वॉय
फ्0वें विशाल दशहरा रोटरी मेले में सैटरडे को कई प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए गए। इस मौके पर बेबी शो प्रोग्राम में बच्चों का क्विज कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया गया। साथ ही वॉयस ऑफ बरेली कार्यक्रम में बरेली के सिंगर्स ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। वहीं बेस्ट इंब्रॉयडरी कॉम्पिटीशन में लेडीज ने अपने बेहतरीन इंब्रॉयडरी साड़ी के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे। प्रोग्राम के मेन अट्रैक्शन रहे फेमस सिंगर गौरव पाराशरी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा तो पूरा ग्राउंड झूमने लगा। वहीं कॉमेडियन ने बेहतरीन चुटकुलों से लेागों को जमकर गुदगुदाया। इस मौके पर लोगों ने फूड जोन में जमकर चटखारे भी लगाए।