घरों में दुबके लोग
कफ्र्यू में ढील वाले एरिया में हालात आम दिनों की तरह ही नजर आए। लोग अपने एरिया में शॉपिंग भी करते नजर आए। वहां के लोगों में सिर्फ इस बात का मलाल नजर आया कि वो अपने किसी काम से या प्रियजनों से मिलने नहीं पहुंच पाए। कफ्र्यू के दौरान कोतवाली, बारादरी, प्रेमनगर व किला एरिया में सड़कों व गलियों में लोग घरों में ही दुबके नजर आए। इक्का-दुक्का लोगों ने घरों से झांकने व निकलने की कोशिश की लेकिन पुलिस के डर से वो भी घर में चले गए। छोटे बच्चों का हाल और भी बेहाल है। यहां के सभी मार्केट, बैंक, सभी स्कूल, प्राइवेट संस्थान, सिनेमा घरों पर ताला लटका मिला।
घरों में भगाया
बारादरी थाना की जगतपुर चौकी एरिया में ही दंगे की शुरुआत हुई थी। वहां पर कुछ लोगों ने सड़कों पर निकलने की पूरी कोशिश की। कई लोग तो गुट बनाकर घरों के बाहर बैठे नजर आए। पुलिस व पीएसी के निर्धारित प्वांइट पर तैनात होने की वजह से ऐसा हुआ लेकिन जैसे ही पुलिस के अधिकारियों की इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत वहां जाकर लोगों को खदेड़ कर घरों में घुसा दिया। जो भी बाहर दिखा लाठी-डंडों का डर दिखा कर उन्हें घर में जाने को कहा गया। इसके अलावा पुलिस द्वारा दिन भर सर्च अभियान भी चलाया गया। बारादरी पुलिस द्वारा ही दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर जेल भेजा गया। पुलिस ने चिन्हित दंगाईयों के घरों में भी दबिश दी कुछ लोग पुलिस के हाथ आए तो कुछ घरों से पहले ही गायब मिले।