- आशा एवं एएनएम पर भी अनदेखी का आरोप
>FARIDPUR: प्रसव के बाद इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक एवं स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
हालत बिगड़ने पर भ्ार्ती कराया
थाना क्षेत्र के गांव अमरेख निवासी सोमवती (ख्भ्) पत्नी जुगेन्द्र का मायका भुता के गांव पड़ौली में है। मंडे रात उसे प्रसव पीड़ा हुई। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उसने बच्ची को जन्म दिया। तबीयत खराब होने पर जच्चा-बच्चा को फरीदपुर सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों ने चिकित्सक एवं स्टॉफ इलाज में ढिलाही बरतने का आरोप लगाया।
रेफर करने को कहा, परिजन नहीं हुए तैयार
चिकित्सक वंदना सिंह ने बताया कि प्रसूता का खून बहुत बह चुका था। गंभीर हालत देख उसे रेफर करने को कहा लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। खून अधिक बहने के कारण प्रसूता की मौत हो गई।