-फतेहगंज पश्चिमी से दातागंज गई थी बारात, गुस्साया दूल्हा भागा

-दातागंज पुलिस ने दो लोगों को मौके से किया गिरफ्तार

>SORHA: फतेहगंज पश्चिी से दातागंज कस्बे में गई बारात में रविवार दोपहर जमकर बवाल हुआ। बारात चढ़त के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते-देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। पथराव में कई लोग घायल हो गए। हंगामे से गुस्साया दूल्हा बरात छोड़कर भाग गया। दातागंज पुलिस ने दो लोगों को मौके से पकड़ लिया। बग्गी हटाने को लेकर हुआ विवाद

फतेहगंज पश्चिमी के गांव खेड़ा बझेड़ा से रविवार को दातागंज कस्बे के मोहल्ला अरेला में बारात गई थी। अरेला में घसीट की बेटी अमीना की शादी की तैयारियां चल रही थीं। दोपहर के वक्त बारात चढ़ रही थी। इसी दौरान बग्गी हटवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते-देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, इसमें कई लोग घायल हो गए। हंगामा देख दूल्हे ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लेकिन दूसरा पक्ष किसी की मानने को तैयार नहीं था। इससे गुस्साया दूल्हा बरात छोड़कर भाग गया। पथराव की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ताजुद्दीन और पप्पू को पकड़ लिया।