-प्रिंसिपल ने फ्राइडे को सभी रूम की सघन चेकिंग की

-लापरवाह इनविजिलेटर्स को ड्यूटी से हटाने का अल्टीमेटम दिया।

BAREILLY: एलएलबी एग्जाम्स अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। थ्री ईयर एलएलबी एग्जाम्स फ्राइडे को खत्म हो गया, जबकि फाइव ईयर का एग्जाम सैटरडे को खत्म होगा। पूरे एग्जाम्स में जमकर बवाल मचा। स्टूडेंट्स लीडर्स ने नकल के विरोध में खूब बवाल काटा। अब जब एग्जाम्स एंड होने वाला है तो प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने खुद मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने फ्राइडे को सभी रूम की सघन चेकिंग की। उनके साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के साथ कई नॉन परमानेंट टीचर्स भी थे। कई रूम्स में जहां सिटिंग अरेंजमेंट गड़बड़ मिली तो कई रूम्स में इनविजिलेटर्स लापरवाही करते हुए मिले।

इनविलिेटर्स को भी िकया टाइट

उन्होंने बीएड डिपार्टमेंट के कई रूम्स की चेकिंग की। मल्टिपरपज हॉल में उन्हें स्टूडेंट्स नजदीक बैठकर एग्जाम्स देते हुए मिले। उन्होंने स्टूडेंट्स को ताकीद भी किया साथ ही लापरवाही के लिए इनविजिलेटर्स को ड्यूटी से हटाने का अल्टीमेटम भी दिया। मल्टीपरपज हॉल को उन्होंने दो बार चेकिंग की। इसके अलावा बाकी रूम्स में उन्हें सीटिंग अरेंजमेंट को भी सही कराया। इससे पहले उन्होंने लॉ डिपार्टमेंट के रूम्स में भी चेकिंग की।

एडमिट कार्ड पर लिख्ाी थी नकल

एक स्टूडेंट एडमिट कार्ड पर नकल लिखकर लाया था। चेकिंग के दौरान चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा ने उसे पकड़ा। उन्होंने स्टूडेंट्स की कॉपी नकल के आरोप में बुक करते हुए उसे नई कॉपी दे दी। एग्जाम्स के दौरान टीचर्स की टीम ने कई राउंड चेकिंग की। उधर सुबह की पाली में बीबीए और बीसीए एग्जाम्स के दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौका मुयाना किया। वेडनसडे को एग्जाम्स के दौरान बवाल हुआ जो बाद में मारपीट में बदल गई थी।