- एलएलबी की एक छात्रा ने खोली बीसीबी व्यवस्था की पोल
- लिखित में कंप्लेन कर प्रिंसिपल को सुनाई व्यथा
BAREILLY: बरेली कॉलेज में लाख कोशिशों के बावजूद नकल नहीं रुक पा रही है। छात्रनेता खुलेआम नकल कर रहे हैं। लेकिन उनको कोई टोकने और रोकने की हिमाकत नहीं कर पाता। बीसीबी मैनेजमेंट लाख दावे कर ले लेकिन एक छात्रा की कंप्लेन ने उनकी इस सारे दावों की कलई खोल दी। एलएलबी की एक छात्रा ने प्रिंसिपल को लिखित में कंप्लेन कर एग्जाम में नकल किए जाने की सूचना दी है। छात्रा ने प्रिंसिपल को बताया कि दबंग छवि के छात्रनेता खुलेआम गेस पेपर से नकल करते हैं। कोई भी उन्हें रोक नहीं पाता। इससे एग्जाम रूम का माहौल खराब हो रहा है। हालांकि एलएलबी एग्जाम थर्सडे को खत्म होगा। जिस वजह से कॉलेज अब इस संबंध में कोई भी कार्रवाई करने से अपने आप को अक्षम बता रहा है।
कोई चेकिंग नहीं करता
छात्रा ने कंप्लेन लेटर में पूरी व्यथा बताते हुए एग्जाम व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। छात्रा ने बताया कि पूरे एग्जाम में छात्रनेताओं ने नकल की। वे गेस पेपर अपने साथ लेकर आते थे। छात्रा ने एक पर्टिकुलर छात्रनेता की ओर इशारा भी किया। उसने बताया कि कक्ष निरीक्षक उनको रोक नहीं पाते। जब सचल दल आता है तो वे अलर्ट हो जाते हैं। सचल दल भी उनकी तलाशी करने में घबराता है। उनकी चेकिंग नहीं होती। जिस वजह से वे बच निकलते हैं।
बीबीए के मामले में भी नहीं की कार्रवाई
छात्रनेताओं के हौंसले ऐसे ही बुलंद नहीं है। एक तरफ तो कॉलेज नकल रोकने के हर दावे करता है लेकिन दूसरी तरफ वह अराजकता फैलाने वाले छात्रनेताओं पर कार्रवाई करने की हिमाकत नहीं कर पाता। गत क्म् जनवरी को बीबीए थर्ड सेमेस्टर के हुआ हंगामा इसकी हालिया नजीर है। उस दिन गेट पर चेकिंग के दौरान छात्र शिवम ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया था। टीचर्स ने बिना चेकिंग के एग्जाम रूम में जाने से टोका तो वह उनसे ही भिड़ गया। अभद्रता पर उतर आया और गाली-गलौच करने लगा। यहां तक कि उसने टीचर्स के साथ धक्का-मुक्कि भी की। कॉलेज ने पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया था लेकिन छात्रनेताओं ने उसे वहीं पर छुड़ा लिया। यही नहीं उसने चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा के साथ भी अभद्रता की। इतना सबकुछ होने के बावजूद कॉलेज ने उससे माफीनामा लेकर छोड़ दिया।
तीन नकलची धरे गए
एलएलबी के एग्जाम के दौरान थसर्ड को भी स्टूडेंट्स नकल करते हुए पकड़े गए। दो छात्राएं और एक छात्र पर्चियों के साथ पकड़े गए। एग्जाम खत्म होने के आधे घंटे पहले ही कॉलेज के चेकिंग दल ने तीनों को धर दबोचा। तीनों की कॉपी सील कर दी गई।