-बोर्ड एग्जाम के दौरान हुई नकल से मचा हड़कंप -मंडलीय पर्यवेक्षक आज कर सकती है निरीक्षण

BAREILLY: डिस्ट्रक्ट के कई एग्जाम सेंटर्स पर नकल की बड़ी घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि अधिकारियों द्वारा इनमें कोई साक्ष्य न मिलने की बात कहकर इन्हें नकार दिया गया। लेकिन इन प्रकरणों की सुगबुगाहट ऊपर तक पहुंच गई है। इसी के चलते मंडलीय पर्यवेक्षक नियुक्त हुई मंजू शर्मा आज एग्जाम सेंटर्स का दौरा कर सकती हैं।

इंग्लिश के पेपर में करेंगे सेंधमारी

पिछले दिनों नकल की कई बड़ी घटनाएं सामने आयी, जिसमें आंवला के दो सेंटर्स में पेपर लीक कर फोटो कॉपी बनाकर बेचे की खबर ने विभाग में खूब हड़कंप मचाया। खबर पर डीआईओएस का सचल दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन इनकी जांच में नकल के कोई सुबूत नही मिले। एजूकेशन माफिया बड़ी आसानी से सांइस व कामर्स स्ट्रीम के बड़े पेपर्स में सेंधमारी कर चांदी काट चुके हैं। अब इसका अगला निशाना क्7 मार्च को होने वाला इंग्लिश का पेपर है। आज के एग्जाम्स की बात करें तो फ‌र्स्ट मीटिंग में इंटरमीडिएट का नागरिक शास्त्र ,जबकि सेकेंड मीटिंग में बीमा सिद्धांत का पेपर होगा। जिसमें सेकेंड मीटिंग में ज्यादा तादात में स्टूडेंट्स मौजूद रहेंगे।