-एक से सीक्वेंस में हल प्रश्न पत्र और सेम आंसर वाली निकल रही है कॉपियां

<-एक से सीक्वेंस में हल प्रश्न पत्र और सेम आंसर वाली निकल रही है कॉपियां

BAREILLY:

BAREILLY: पूरे प्रदेश में किस तरह यूपी बोर्ड एग्जाम की धज्जियां उड़ी हैं, इसका पता कॉपी चेकिंग के दौरान निकल कर सामने आ रहा है। बरेली में बनाएं गए मूल्यांकन केंद्रों पर जिस तरह की कॉपियां निकल कर आ रहीं हैं, उससे सेंटर पर खुलेआम चली नकल की कलई खुलती जा रही है।

बोल कर लिखाई गई हैं कॉपियां

ज्यादातर कॉपियां ऐसी हैं, जिसमें प्रश्नपत्र को एक ही सीक्वेंस में हल किया गया है। वहीं कईं में तो सीक्वेंस के साथ प्रश्न से उत्तर भी बिल्कुल एक से लिखे गए हैं, जिससे लग रहा है कि सेंटर्स पर सामूहिक रूप से बोलकर या फिर ब्लैक बोर्ड पर लिखकर नकल कराई गई है। इस्लामियां सेंटर के एक एग्जामिनर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, सभी कॉपियों के सीक्वेंस और आंसर्स सेम लिखे हुए हैं, ऐसे में पहली कॉपी जांचने के बाद बंडल की बाकी कॉपियों का हाल समझ में आ जाता है।

सेम सीक्वेंस, सेम आंसर

सुल्तानपुर डिस्ट्रक्ट के एक सेंटर की कॉपी को उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो, हाईस्कूल के सोशल साइंस की कॉपियों में प्रश्न नंबर क् के बाद सीधे प्रश्न नंबर क्0 का 'ए' सेक्शन हल किया गया है। कॉपी चेक करने वाले एग्जामिनर ने पहचान छुपाने की शर्त पर बताया कि भ्0 कॉपियों के इस बंडल में इस सेक्शन का आंसर बिल्कुल एक सा लिखा गया है जो कि गलत है।

बनारस मंडल में टॉप नकचली

बरेली में पूर्वाचल के डिस्ट्रक्ट्स की कॉपियां चेक होने आयी हैं। इनमें बनारस मंडल के जिलों की कॉपियां में सबसे ज्यादा नकल वाले केसेस निकल रहे हैं। सुल्तानपुर, बनारस, अमेठी, जौनपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़ डिस्ट्रक्ट की कॉपियों में सेम आंसर और सीक्वेंस वाली कॉपियां निकलकर आ रही हैं।