- दो बार पहले गिरवी रख सर्राफ से आरोपित ले चुके थे 47 हजार रुपये
- तीसरी बार में गहराया शक, सोने की हुई परख तो पकड़े गए आरोपित
बरेली : नकली को असली सोना बताकर गिरवी रखने वाले तीन आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के पास से सर्राफ के वहां रखे गए नकली सोने के दो झुमके, एक पेंडिल, तीन अंगूठी, चार कान की बाली व पांच हजार रुपये बरामद किये गए। गिरफ्तार आरोपितों में सुभाष यादव निवासी सदर बाजार कैंट, अर¨वद पटेल निवासी चनेहटा व महिला हीराकली निवासी फतेहगंज पश्चिमी शामिल है।
एक आरोपित फरार
सर्राफ उमंग अग्रवाल की किला में विजय ज्वैलर्स के नाम से दुकान हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने 19 और 31 अगस्त को दो बार में उसके यहां ज्वैलरी रखी। इसके एवज में 47 हजार रुपये दिये गए। आरोप है कि मंगलवार को फिर आरोपित ज्वैलरी फिर गिरवी रखने आए। इस पर सर्राफ को शक हुआ। ज्वैलरी की परख कराई तो वह नकली निकली। इस पर उमंग अग्रवाल ने किला पुलिस को सूचना दी। किला पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम सुभाष यादव, अर¨वद पटेल व हीरा कली बताया। सुभाष यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि किराए पर रहने के दौरान वह दोनों के संपर्क में आया। दोनों की मदद के जरिए सर्राफ के वहां असली बताकर नकली सोना गिरवी रख रकम उठाने लगे। आरोपित का एक साथी फरार है जो नकली ज्वैलरी उपलब्ध कराता था। इंस्पेक्टर किला राजकुमार तिवारी ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।