बरेली (ब्यूरो)। कोरोना वायरस का नया वैरीएंट ओमीक्रान की अपने कंट्री में भी एंट्री हो गई है। इसके ट्रांसमिशन को रोकने के लिए पूरा देश भी अलर्टमोड में है। ऐसी स्थिति में अपने यहां कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार में आई बड़ी गिरावट चिंता बढ़ाने वाली है। दिसंबर में अब तक के वैक्सीनेशन पर गौर करें तो इसकी रफ्तार नवंबर से आधी रह गई है। नवंबर के अंतिम चार दिनों में 65 से 70 परसेंट तक वैक्सीनेशन का टारगेट अचीव हुआ था, वही दिसंबर के इन तीन दिनों में औसत अचीवमेंट 27 परसेंट पर आकर सिमट गया। वैक्सीनेशन की रफ्तार में आई इस गिरावट से हेल्थ डिपार्टमेंट से लेकर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन तक चिंता में है।

संविदा कर्मियों की हड़ताल से थमी रफ्तार
जिले में कोविड वैक्सीनेशन की बड़ी जिम्मेदारी हेल्थ डिपार्टमेंट के संविदा कर्मियों के कंधों पर है। इन दिनों यह कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इससे वैक्सीनेशन का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वैक्सीनेशन में लगी 309 संविदा एएनएम और एनएचएम का संविदा स्टाफ मौजूद न होने से जिले के अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सन्नाटा पसरा है। इसके अलावा जिन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन हो भी रहा है तो वहां भी बहुत कम संख्या में लोग वैक्सीनेशन को पहुंच रहे हैं।

फस्र्ट डोज का टारगेट भी इनकंप्लीट
साल बीतने को है, पर जिले में अभी तक कोविड वैक्सीनेशन का फस्र्ट डोज का टारगेट भी अचीव नहीं हो सका है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिले में 31, 92, 201 लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट फिक्स किया है। इस टारगेट को अचीव करने के लिए डिस्ट्रिक्ट में इसी साल 16 जनवरी से वैक्सीनेशन स्टार्ट हो गया था। फस्र्ट फेज में सिर्फ कोरोना वारियर्स का ही वैक्सीनेशन किया गया। फस्र्ट मार्च से 45 प्लस के लिए वैक्सीनेशन ओपन हुआ। इसके बाद फस्र्ट मई से 18 प्लस के लिए भी वैक्सीनेशन ओपन कर दिया। तब वैक्सीनेशन कंटिन्यू है, पर अभी तक फस्र्ट डोज का टारगेट अधूरा है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने 30 नवंबर तक फस्र्ट डोज के इस टारगेट को अचीव करने का चैलेंज लिया था, पर दिसंबर का फस्र्ट वीक गुजरने पर भी इस टारगेट में से 4,65,598 को फस्र्ट डोज लगना बांकी है।

सेकेंड डोज का अचीवमेंट 50 परसेंट भी नहीं
कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे कारगर, सबसे सस्ता और सबसे आसान उपाय है। इसके बाद भी बरेलियंस वैक्सीन की दोनों डोजेज लगवाने को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। इसी लापरवाही के चलते अभी तक बरेली में सेकेंड डोज का टारगेट 50 परसेंट भी अचीव नहीं हुआ है। वैक्सीनेशन के ड्यूरेशन के अनुसार अभी तक सेकेंड डोज का टारगेट भी 75 परसेंट अचीव हो जाना चाहिए था, पर सैटरडे तक बरेली में 12,49,107 लोगों को ही सेकेंड डोज लग सकी। इस तरह डिस्ट्रिक्ट में अभी तक मात्र 39 परसेंट ही कोरोना से लडऩे को पूरी तरह तैयार हो पाए हैं।

पर डे 52 हजार टारगेट के सापेक्ष अचीवमेंट
दिन - वैक्सीनेशन - फस्र्ट डोज - सेकेंड डोज - अचीवमेंट
04 दिसंबर -15252 - 6352 - 8900 - 29.33
03 दिसंबर -13029- 5708 - 7312 - 25.06
02 दिसंबर -13490 - 4538 - 8952 - 25.94
01 दिसंबर -15642- 6382 - 9260 - 30.08
30 नवंबर - 24038 -11125 - 12913 - 46.23
29 नंवंबर - 34608 -18787 - 15821 - 66.55
28 नवबंर - 33936 -17647 - 16289 - 65.26
27 नवंबर - 36900 -17790 - 19110 - 70.96

वर्जन
संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बीते कुछ दिनों से वैक्सीनेशन में गिरावट आई है। इनकी मांगों को लेकर इनके संगठन और सरकार के बीच वार्ता चल रही है। इससे हड़ताल जल्दी ही खत्म होने की उम्मीद है। इन कर्मचारियों के काम पर लौटने से ही वैक्सीनेशन में तेजी आएगी।
डॉ। आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी