बरेली (ब्यूरो)। त्योहार का उत्साह अब चरम पर है। इस उत्साह से मानो हर जगह बहार सी छार्ई है। त्योहार की खरीदारी को लेकर क्रेजी बरेलियंस से मार्केट भी गुलजार है। त्योहार की इसी खुशी और उत्साह से शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी सामान्य दिनों से दोगुनी हुई है। इससे शहर की खस्ताहाल सड़कों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट लड़खड़ा रहा है। सड़कों पर कहीं जाम तो कहीं धूल का गुबार है। इससे सड़कों पर त्योहार के उत्साह का मानो दम सा गुट रहा है। इस परेशानी की बीच से गुजरना कहीं न कही लोगों की मजबूरी है। मंडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की लाइव कवरेज में शहर की कुछ ऐसी तस्वीर नजर आई।
रोडवेज स्टेशन रोड गुलजार
पुराना रोडवेज स्टेशन रोड शहर की इलेक्ट्रिक मार्केट है। दीपावली पर्व इस मार्केट के लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है। इन दिनों यह मार्केट घरों को सजाने वाली इलेक्ट्रिक की तरह-तरह की कलरफुल लाइट आइटम्स से सजी हुई है। यहां खरीदारी को लोगों की भीड़ जुट रही है। इससे इन दिनों मार्केट में पूरे दिन भीड़ है। इस भीड़ के बीच से ही रोडवेज की बसें भी निकल रही हैं। इससे सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है।
जिला अस्पताल रोड पर बहार
त्योहार के उत्साह का असर इन दिनों सबसे अधिक जिला अस्पताल रोड पर देखने को मिल रहा है। यहां त्योहार की जरूरत की चीजों की खरीदारी के लिए लोग खूब आ रहे हैं। इस खरीदारी के चलते ही यहां रोड पटरी से लेकर डिवाइडर तक पर कारोबार हो रहा है। डिवाइडर पर फड़ कारोबारी होम डेकोरेटिव आइटम्स सजाए हुए हैं। डिवाइडर पर सजे आर्टीफीशियल फ्लावर्स, फ्लावर पॉट््स, रंगोली, वंदनवार, मैट्स आदि आइटम लोगों को खूब भा रहे हैं। सड़क पर भीड़ के बीच महिलाएं इन आइटम्स की जमकर खरीदारी भी कर रही हैं। इससे खरीदार भी खुश हैं और इन आइटम्स को बचने वाले भी।
चौपला रोड पर जाम का झाम
त्योहार पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों की ओर से दिए गए हैं। इसके बाद भी शहर की सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति चौपला-सिटी रोड पर मंडे को इस जाम से साफ होती है। यहां जाम से निजात पाने के लिए ही ओवरब्रिज तैयार किया गया। इसके बाद भी यहां जाम की स्थिति बनी हुई है। इन दिनों त्योहार के चलते लोगों की आवाजाही अधिक होने से जाम की समस्या भी अधिक है। यहां ट्रैफिक कंट्रोल को ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहती है। इसके बाद भी यहां जाम लगना कहीं न कहीं ट्रैफिक मैनेजमेंट की खामियों को उजागर कर रहा है।
पटेल चौक पर फांक रहे हैं धूल
पटेल चौक शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। यहां लंबे समय से सीवर लाइन खोदाई का कार्य चल रहा है। चौराहे पर अब सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन चौराहे से चौपला और नगर निगम की ओर की सड़क को ठीक नहीं किया गया। दोनों ओर की कच्ची सड़क से जब वाहन गुजरते हैं तो धूल का गुबार उठता है। इससे वाहन चालकों को धूल के बीच से गुजरना पड़ रहा है। सड़क पर उठ रही धूल से सबसे अधिक परेशानी यहां के कारोबारियों को उठानी पड़ रही है। उनका कहना है वह यहां हर रोज धूल फांक रहे हैं। नगर निगम और जल निगम को उनकी परेशानी से कोई वास्ता नहीं है।
गांधी उद्यान चौराहा पर भी जाम
फेस्टिव सीजन में शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति आम हो चली है। यह जाम गांधी उद्यान चौराहा पर भी लग रहा है। यहां खुर्रम गौटिया और आनंद आश्रम रोड की ओर से आने वाले वाहनों को कंट्रोल करने में लापरवाही बरती जा रही है। इससे चौराहे पर दिन में कई बार जाम लग रहा है। यहां ट्रैफिक कंट्रोल को होम गाड्र्स की ड्यूटी रहती है, पर उनसे यहां ट्रैफिक मैनेज नहीं हो पाता है।
घर लौटने से बसों में भी भीड़
रोजगार के चलते घर से बाहर रहने वाले लोग त्योहार पर घर पहुंचना चाहते हैं। दीपावली पर ऐसे लोगों का घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे सैटेलाइट बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की संख्या हर दिन बढ़ रही है। मंडे को यहां पैसेंजर्स बस में सवार होने के लिए खासी मशक्कत करते दिखे। बीते दो सालों में कोरोना के चलते इस त्योहार पर रोडवेज की इनकम बहुत कम रही। इस बार हालात सामान्य होने के साथ ही पैसेंजर्स की भीड़ से रोडवेज को भी अच्छी इनकम की उम्मीद है।