डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ग‌र्ल्स मेडिकल स्टूडेंट्स हॉस्टल का मामला

शराबी कर्मचारी पर स्टूडेंट्स के गंभीर आरोप, सीएमएस ने हटाया

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ग‌र्ल्स हॉस्टल में फ्राइडे को एक शराबी ने जमकर हंगामा मचाया। फीमेल हॉस्पिटल के कंपाउंड में बने ग‌र्ल्स मेडिकल स्टूडेंट्स के हॉस्टल में दोपहर हुए इस हंगामे से पेशेंट्स व तीमारदार भी हैरान रह गए। शराब पीकर हंगामा करने वाला हॉस्पिटल का ही एक कर्मचारी है जो हॉस्टल में कुक है। हरि नाम के इस कर्मचारी के खिलाफ मेडिकल स्टूडेंट्स ने सीएमएस डॉ। आरसी डिमरी से कंप्लेन की। जिस पर सीएमएस ने आरोपी शराबी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता में हॉस्टल से हटा दिया दिया।

पहले भी हुआ सस्पेंड

दोपहर क्ख्.फ्0 बजे के करीब हॉस्टल का कुक हरि शराब पीकर हंगामा करने लगा। स्टूडेंट्स में से एक ने ऐसा करने पर टोका तो वह और भी शोर शराबा करने लगा। स्टूडेंट्स की आपत्ति हरि को नागवार गुजरी। स्टूडेंट्स का कहना था कि टोकने पर हरि उनसे मिसबिहेव करने लगा। स्टूडेंट्स ने आरोपी कर्मचारी के पहले भी कई बार शराब पीकर हॉस्टल में हंगामा करने और घटिया खाना बनाने की कंप्लेन की। वहीं हरि पहले भी खराब बिहेव की वजह से ब् महीने पहले संस्पेंड किया जा चुका है।

नर्सेस के काम पर असर

हॉस्टल में रहने वाली स्टूडेंट्स हॉस्पिटल में स्टाफ नर्सेस के साथ बतौर ट्रेनी नर्स काम करती हैं। हॉस्टल के कुक के शराब पीकर अक्सर हंगामा करने व खाना न बनाने से इन ट्रेनी नर्सेस को परेशानी होती है। ट्रेनी नर्सेस का कहना है कि कई बार समय पर खाना न मिलने से उनके काम पर भी बुरा असर पड़ता है। कर्मचारी के खिलाफ अन्य कर्मचारियों ने भी बदतमीजी करने व अक्सर शराब पीकर ड्यूटी पर मौजूद रहने के आरोप लगाए हैं। हॉस्टल से बतौर कुक हटाने के बाद आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।