बरेली (ब्यूरो)। देवरनिया कोतवाली में तैनात एक दरोगा शुक्रवार की रात शराब के नशे में अपने एक परिचित के साथ गांव सेमीखेड़ा निवासी एक युवक के घर में घुस गया और घर में मौजूद लोगों से अभद्रता की। ग्रामीणों ने दरोगा को पकडक़र जमकर पीटा जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। किसी ने दरोगा के साथ मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने आरोपित दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

थाने में समझौते का प्रयास
देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमीखेड़ा निवासी विनोद के घर में घुसकर शुक्रवार की रात कोतवाली में तैनात दरोगा सूरजपाल ने शराब के नशे में उत्पात मचाया। परिजनों से अभद्रता और गाली-गलौज की। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और दरोगा को बंधक बना लिया। मौका पाकर दरोगा के साथ आया मिट्ठू नाम का युवक फरार हो गया। ग्रामीणों ने दरोगा के साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने दरोगा से मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दरोगा को ले आई और मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल में दरोगा शराब के नशे में पाया गया। सुबह पुलिस ने पीडि़त को थाने बुलाया और समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ गया। इसके बाद एसएसपी ने आरोपित दरोगा को निलंबित कर दिया।

वर्जन
देवरनिया कोतवाली का दरोगा सूरजपाल शराब पीकर एक युवक के घर में घुस गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया तो आरोपित का मेडिकल कराया। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद आरोपित दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात