बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी ड्रग माफिया शाहिद उर्फ कल्लू डॉन पुत्र अजीमुल्लाह और उसकी पत्नी इमराना की मंगलवार को डीएम के आदेश पर मीरगंज एसडीएम व सीओ ने पुलिस बल के साथ स्मैक तस्करी व अवैध रूप से अर्जित 9.19 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। ड्रग माफिया वर्ष 2021 से जेल में बंद है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, मर्डर व गैंगस्टर समेत 18 जबकि उसकी पत्नी पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।
स्मैक तस्करी से अर्जित की
वर्ष 2021 में मीरगंज पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के कुख्यात ड्रग माफिया शाहिद उर्फ कल्लू डॉन को 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कल्लू डॉन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया था। वह तभी से जेल में बंद है। पुलिस ने स्मैक तस्कर की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिह्नित करने के बाद ब्योरा एसएसपी और डीएम को सौंपी थी। शनिवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। मंगलवार को ड्रग माफिया कल्लू डॉन उर्फ शाहिद पुत्र अजीमुल्ला व पत्नी इमराना की 9 करोड़ 19 लाख 54 हजार की चल-अचल ढोल-नगाड़े बजाकर सीज कर दी। साथ ही चेतावनी दी कि सीज की गई संपत्ति को ेबेचने, खरीदने और प्रयोग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कल्लू पर 18 व पत्नी पर तीन मुकदमे दर्ज
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी का कुख्यात ड्रग माफिया शाहिद उर्फ कल्लू डॉन पर फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट, मर्डर व गैंगस्टर के 18 मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं उसकी पत्नी इमराना पर भी एनडीपीएस एक्ट के तीन मुकदमे दर्ज हैं। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आई है।
तस्कर की पत्नी के नाम ज्यादा संपत्ति
जांच के दौरान स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन के नाम पर 13 संपत्ति पाई गई हैं। वहीं उसकी पत्नी इमराना के नाम पर कस्बे में 18 संपत्तियां पाई गई हैं। जिसमें चार मकान, तीन गोदाम, दो शोरूम, चार बाइक और पांच बैंक अकाउंट में जमा नकदी शामिल है। इसके अलावा गांव सोरहा, नौसना, ठिरिया खेतल, खिरका, भिटौरा नोगवां में कृषि भूमि भी शामिल है।
गिरोह बनाकर करता था तस्करी
एसपी देहात ने बताया कि स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन परिजनों के अलावा गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करता था। उसका अपना एक संगठित गिरोह है। गिरोह के साथ मिलकर देश के विभिन्न राज्यों में स्मैक की तस्करी करता था। जांच में स्पष्ट होने के बाद डीएम ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
घर के ताले की सील टूटी मिली
पुलिस द्वारा सील किया गया ड्रग माफिया कल्लू का घर के ताले की सील टूटी मिली है। घर के पीछे के ताले की सील तोड़ ताला खोलकर उस घर मे कोई रह रहा है। घर की सभी लाइटें जल रही थी और घर में से नाली में पानी आ रहा था। एसडीएम मीरगंज ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
तीन बार सभासद बना कल्लुआ
शाहिद उर्फ कल्लू डॉन फतेहगंज पश्चिमी से लगातार तीसरी बार सभासदी का चुनाव लड़ा और जीता भी। साथ ही उसने वर्ष 2017 में अपनी पत्नी इमराना को नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ाया। लेकिन उसके हाथ हार लगी।
फैक्ट एंड फिगर
18 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट, मर्डर व गैंगस्टर के हैं दर्ज
262 ग्राम स्मैक के साथ किया था अरेस्ट
2021 से जेल में बंद है कल्लू डॉन
03 एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे पच्ी पर भी दर्ज
34 संपत्तियां की गईं सीज
108 करोड़ की संपत्ति नौ माह में की गई है फ्रीज
वर्जन
मीरगंज एसडीएम व सीओ ने डीएम के आदेश फतेहगंज पश्चिमी के कुख्यात ड्रग माफिया की 9.19 करोड़ की चल-अचल संपत्ति फ्रीज की गई है। जल्द ही कई और तस्करों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात