(बरेली ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी को जल्द ही ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की सौगात मिलने वाली है। सब कुछ सही रहा तो 11 अप्रैल से काष्ठ कला केंद्र में बने ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को शुरू कर दिया जाएगा। फिलहïाल इसमें डीएल प्रॉसेस को शिफ्ट किया जाएगा। हेडक्वार्टर से आदेश आने के बाद ही इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग की प्रक्रिया स्टार्ट की जाएगी। ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चालू होने के बाद फिलहाल यह एआरटीओ के अंडर कंट्रोल ही रहेगा। सभी कार्य उनकी देखरेख में ही पूरे किए गए हैं, क्योंकि अभी इसे हेडक्वार्टर से किसी संस्था या कंपनी को हैंडओवर नहीं किया गया है। किसी कंपनी का निर्धारण होने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर उसे हैंडओवर कर दिया जाएगा।
आसानी से बनवा सकेंगे डीएल
एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह ने बताया कि अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों का भटकना नहीं पड़ेगा। अभी तक उनके कार्यालय में ही लाइसेंस बनाए जाते हैं। लेकिन, ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू होने के बाद यहां भी डीएल बनाने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी, जिससे एआरटीओ कार्यालय से बोझ कम हो जाएगा। इसके साथ ही दो जगह ड्राइविंग लाइसेंस बनने से लोगों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और डीएल भी समय से बनकर मिल जाएंगे।
आदेश के बाद स्टार्ट होगी ट्रेनिंग
ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पूरी तरह तैयार है। सभी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। बिल्डिंग में वायरिंग, नेटवर्किंग व फर्नीचर आदि का कार्य चल रहा है, जो दो-चार दिन में पूरा हो जाएगा। उम्मीद है कि 11 मार्च से इंस्टीट्यूट को चालू कर दिया जाएगा। अभी फिलहाल इसके बाद यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस का काम शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद जैसे ही हेडक्वार्टर से आदेश आएगा, इसमें ट्रेनिंग शुरू करा दी जाएगी।
शहरवासियों को मिलेगी राहत
एआरटीओ ऑफिस बरेली-लखनऊ राजमार्ग पर नकटिया के पास स्थित है। शहर से इसकी दूरी करीब पांच किलोमीटर है। अभी तक लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शहर से पांच किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता था। अब शहर में ही काष्ठ कला केंद्र में बने डीटीआई में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे लोगों के समय और पैसे की भी बचत होगी।
हादसों के ग्राफ में आएगी कमी
एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा। इंस्टीट्यूट में पढ़ाई और ट्रेनिंग के दौरान यातायात के नियमों की पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही वाहन को चलाते समय सतर्कता बरतने आदि के बारे में बताया जाएगा। जो लोग यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद वाहन चलाएंगे तो हादसों के ग्राफ में काफी कमी आएगी।
वर्जन
अगले सोमवार तक ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू कर दिया जाएगा, यह अभी एआरटीओ के अंडर कंट्रोल होगा। हेडक्वार्टर से आदेश मिलने के बाद पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। इसके शुरू होने से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा।
मनोज सिंह, एआरटीओ प्रशासन
फैक्ट एंड फिगर
11 अप्रैल से शुरू करने की है योजना
05 किमी दूर जाना पड़ता है डीएल बनवाने
250-डीएल लर्निंग बनते हैं डेली
200-डीएल परमानेंट बनते हैं डेली