काष्ठ कला केंद्र की खाली पड़ी जमीन पर परिवहन विभाग बना रहा है ड्राइ¨वग ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट
बरेली : परिवहन विभाग ने 15 जून से प्रदेश भर में डीटीआइ (ड्राइ¨वग ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट) में ड्राइ¨वग कौशल के परीक्षण की तैयारी है। बरेली में निर्माणाधीन डीटीआइ की बि¨ल्डग हैंडओवर न होने से पेच फंसा हुआ है। जनपद में फिलहाल पहले की तरह ट्रांसपोर्ट नगर में ही होते रहेंगे टेस्ट। विकास भवन के पीछे बन रहे डीटीआइ में पेड़ शिफ्ट न होने से टेस्ट ट्रैक तैयार करने में दिक्कतें आ रही हैं।
बता दें कि विकास भवन के पास काष्ठ कला केंद्र की खाली पड़ी जमीन पर परिवहन विभाग ड्राइ¨वग ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट बना रहा है। कोरोना लाकडाउन के चलते प्रोजेक्ट तय समय पर पूरा नहीं हो पाया। परिसर में बनाए जाने वाले ड्राइ¨वग टे¨स्टग ट्रैक में से एक का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। टे¨स्टग ट्रैक की राह में बाधा बने पेड़ शिफ्ट न होने के चलते लंबे समय से काम थमा हुआ है। इस बीच परिवहन निगम मुख्यालय ने मंगलवार से प्रदेश में स्थाई ड्राइ¨वग लाइसेंस के टेस्ट डीटीआइ में कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही डीटीआइ में प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा। चूंकि डीटीआइ परिसर का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में विभाग ने यह प्रक्रिया जुलाई से शुरू कराने की तैयारी की है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आरपी सिंह ने बताया टे¨स्टग ट्रैक की राह में बाधा बने पेड़ शि¨फ्टग की तैयारी हो रही है। निर्माणदाई संस्था ने जुलाई तक बचा काम पूरा कर बि¨ल्डग हैंडओवर करने का वादा किया है। इसके साथ ही सिस्टम शिफ्ट करने की प्रकिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में 15 से लेकर 20 दिन का समय लगने की उम्मीद है। इसके बाद डीटीआइ में प्रशिक्षण के साथ ही ड्राइ¨वग लाइसेंस के टेस्ट भी शुरू कर दिए जाएंगे।