-खड़े ट्रक में घुस गई रोडवेज बस, एक दर्जन यात्री घायल, मच गई अफरा-तफरी

MEERGANJ : चालक की नींद की झपकी ने सोनौली से दिल्ली के लिए रोडवेज बस में बैठकर जा रहीं ब्8 सवारियों की जान खतरे में डाल दी। बेकाबू रोडवेज बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में चालक समेत दर्जन भर सवारियां घायल हो गई। घटना से हाईवे पर अफरा तफरी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने बस व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

सुबह साढ़े आठ बजे हुआ हादसा

हादसा ट्यूजडे सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। गोरखपुर डिपो की रोडवेज बस को ड्राइवर जलालुद्दीन सोनौली से दिल्ली ले जा रहा था। जैसे ही बस मीरगंज इलाके के कैनविज सिटी के पास पहुंची, वैसे ही ड्राइवर आंख लग गई। उसके नियंत्रण खोने पर बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दुर्घटना में बस चालक जलालुद्दीन समेत दर्जन भर सवारियां घायल हो गई। मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने क्08 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पंजाब निवासी घायल सपना ने बताया कि ड्राइवर को नींद आ रही थी, कई दफा सवारियों ने उसे तेज गाड़ी न चलाने की सलाह भी दी थी।

फोरलेन की दूसरी साइड थी खाली

फोरलेन की दूसरी लाइन खाली होने के बाद भी रोडवेज बस सड़क हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जबकि दूसरी लाइन खाली थी। इससे साफ होता है कि सिर्फ ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। वहीं हाईवे किनारे ढाबे व होटलों के सामने सड़क पर ड्राइवर ट्रक को खड़ा कर देते हैं, जो बाद में हादसे का सबब बनते हैं। इस हादसे के पीछे यह भी एक कारण निकलकर सामने आया है।