परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पोस्टमार्टम में जहर के लक्षण

>

BAREILLY: बरेली के ड्राइवर की लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन डेडबॉडी लेने पहुंचे तो उन्हें पहले डेडबॉडी देने से इनकार किया गया। किसी तरह परिजन बरेली डेडबॉडी लेकर पहुंचे और फिर बरेली पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में जहर के लक्षण आए हैं। आंवला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तबीयत खराब की दी थी सूचना

फ्8 वर्षीय ऋषिपाल बिलौरी आंवला में रहता था। उसके परिवार में पत्‍‌नी नीलम और ब् बच्चे हैं। ऋषिपाल सैटेलाइट स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में गाड़ी चलाता है। ऋषिपाल के फुफेरे भाई नरोत्तम ने बताया कि फ्राइडे को गाड़ी के मालिक रामेंद्र सोनकर का फोन आया था। फोन पर बताया गया कि ऋषिपाल की तबियत खराब है। गन्नौर लखनऊ लेने आ जाओ। जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो पता चला कि ऋषिपाल की मौत हो चुकी है। वहां पर परिजनों से डराकर कहा गया कि यदि पुलिस से शिकायत करोगे तो डेडबॉडी नहीं ले जाने देंगे। किसी तरह परिजन डेडबॉडी बरेली ले आए और फिर आंवला पुलिस से शिकायत की। आंवला पुलिस ने डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरोत्तम का आरोप है कि ऋषिपाल की मारपीट के बाद हत्या की गई है।