बरेली (ब्यूरो)। नशे में वाहन चलाने से आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद भी परिवहन निगम के चालक और परिचालक शराब पीकर बसों का संचालन कर रहे हैं। अलग-अलग रूटों पर नशे में मिले चालक और परिचालक को बर्खास्त कर दिया गया है।
बरेली डिपो के संविदा चालक सुमित शर्मा को चेङ्क्षकग के दौरान बीते 14 सितंबर को शराब के नशे में पाया गया था। इसी दिन बदायूं जिले के कस्बा उझानी में परिचालक शिव कुमार भी नशे की हालत में मिले थे। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने दोनों के मामलों की जांच कराने के बाद बुधवार को इन्हें बर्खास्त कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि चेङ्क्षकग अनवरत जारी है, रूट पर कोई भी चालक, परिचालक नशे में पाया गया तो उसके खिलाफ इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी।