आईनेक्स्ट ड्रीम डेट कपल सेलेक्ट हुए थे अरूप व रंजना भट्टाचार्य
लाइफ का सबसे यादगार वैलेंटाइंस डे किया सेलिब्रेट
BAREILLY : अपार्टमेंट के गेट पर फूलों से सजी एक सिडान कार आकर खड़ी हुई। ड्राइवर ने दरवाजा खोल इंतजार करना शुरू कर दिया। अपार्टमेंट के कुछ लोग भी बिना किसी शादी या फंक्शन के इस तरह सजाई गई कार को देख थोडा दंग थे। इतनी देर में एक कपल लिफ्ट से बाहर आकर गेट पर ठहर गया। ड्राइवर ने अदब से कार का दरवाजा खोल उन्हें बैठने का इशारा दिया। रंजना और अरूप भट्टाचार्य के लिए उनके सबसे यादगार वैलेंटाइंस नाइट का यह आगाज था। आईनेक्स्ट ड्रीम डेट के तौर पर रंजना और अरूप विनिंग कपल के तौर पर सेलेक्ट किए गए थे। इन्हें फ्राइडे को वैलेंटाइंस डे पर आईनेक्स्ट की ओर से मिला एक स्पेशल एक्सपीरियंस।
Most memorable valentines day
डेकोरेटेड कार में बैठकर होटल अमाया पहुंचे रंजना व अरूप के लिए यह एक्सपीरियंस सपने के सच होने सरीखा रहा। होटल के रूम में पहुंचते ही इस कपल को अपने स्पेशल होने का अहसास होने लगा। फर्श पर फैले रेड बैलूंस और धीमी रोशनी के बीच रंजना और अरूप ने अपनी ड्रीम डेट की केक सेरेमनी पूरी की। हार्ट शेप्ड में बने इस पिंक कलर्ड केक को काट रंजना और अरूप ने एक दूजे को वैलेंटाइस विश किया। रंजना ने ऑसम, अनएक्सपेक्टेड और एक्स्ट्राआर्डिनरी इन तीन लफ्जों में अपने जज्बात बयां कर दिए। वहीं अरूप ने इन पल को अपनी 15 साल की मैरिड लाइफ का सबसे यादगार वैलेंटाइंस डे कहा।
याद आई love story
अपनी ड्रीम डेट पर आए रंजना और अरूप को होटल अमाया के एमडी सिद्धांत गुप्ता ने बुके देकर वेलकम किया। वहीं साड़ी संसार के ओनर राजेश गुप्ता ने कपल को गिफ्ट हैंपर भेंटकर ड्रीम डेट की बधाई दी। इस शानदार वेलकम से खुश रंजना और अरूप को 20 साल पुरानी अपनी लवस्टोरी का पहला दिन याद आ गया। अरूप ने बताया कि 1994 में वैलेंटाइंस डे के दिन ही उन्हें लखनऊ यूनिवर्सिटी में पहली ही नजर में रंजना से प्यार हो गया। अरूप ने कहा कि वैसे तो हमारे लिए हर दिन वैलेंटाइंस डे है, पर आज की बात स्पेशल है। वहीं रंजना के लिए यह शाम एक ऐसे सपने की तरह रही जो शादी के 15 साल बाद सच हुआ।
Candle light dinner
केक सेरेमनी के बाद अरूप ने रंजना को अपनी बांहों में भर एक बार फिर अपने रोमांटिक होने का अहसास कराया। इसके बाद रंजना और अरूप को डाइनिंग में आना था, जहां एक और सरप्राइज उनका इंतजार कर रहा था। डाइनिंग में आते ही वेटर्स ने उनके लिए बुक टेबल पर बैठाया। जहां उनके लिए खास गजल कॉन्सर्ट का प्रोग्राम रखा गया था। इस ड्रीम डेट कपल की पसंद पर गजल गायक खुर्शीद अली ने ये दौलत भी ले लो, यह शोहरत भी ले लो और प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है गाकर उन्हें सुरों के तोहफा पेश किया। गजल के साथ कैंडिल लाइट डिनर का जायका लेने के बाद कपल ने अपनी यादगार ड्रीमडेट की रात को अलविदा कहा।