-पूर्व डीपीओ ने हॉटकुक व शेरगढ़ में पुष्टाहार में लाखों का किया खेल
BAREILLY:
बाल विकास परियोजना के तहत कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने में पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पर हॉट कुक योजना में घोटाला करने के आरोप लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक समेकित बाल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पुष्टाहार केवल कागजों में ही बांटे गए हैं। शेरगढ़ इलाके के तमाम केंद्रों पर यह योजना लागू ही नहीं हो पाई जबकि खर्चा पूरा दिखाया गया है। जांच के लिए पहुंची कार्यक्रम विभाग की सहायक निदेशक रश्मि सिंह ने विभाग में पिछले तीन साल का रिकार्ड खंगाले तो उन्हें कई जगह गड़बड़ी नजर आई। हॉटकुक योजना की रकम का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग समेत सामान खरीद में एक सीडीपीओ का नाम भी सामने आया है, जिन्होंने सरकारी रकम का दुरुपयोग किया। जांच के दौरान पूर्व सीडीपीओ शांति देवी के कई रिकार्ड गायब मिले। जिनकी जांच की जानी थी।
पूर्व डीपीओ पर कई आरोप लगे हैं। जिनकी जांच के लिए विभाग की सहायक निदेशक रश्मि सिंह कर रही हैं। उन्होंने कई अभिलेखों को खंगाला है।
बुद्धि मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी