- दहेज में बाइक व अन्य सामान की एक्स्ट्रा डिमांड
- भमौरा के रहने वाले शख्स ने बदायूं से की थी शादी
BAREILLY: अभी तक दहेज के लिए महिला को घर से निकालने के मामले ज्यादा सामने आते थे, लेकिन अब शादी से पहले ही दहेज के लिए रिश्ता तोड़ने के मामले बढ़ने लगे हैं। टयूजडे को भी एसएसपी ऑफिस में ऐसा ही मामला पहुंचा। भमौरा के रहने वाले शख्स ने दहेज के लिए रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। आईपीएस सचींद्र पटेल ने भमौरा एसएचओ को कार्रवाई का आदेश दिया है।
10 अप्रैल को हुइर् थी शादी
शेरगढ़ निवासी इकराम (परिवर्तित नामम) ने अपनी बेटी की शादी बदायूं निवासी फुरकान (परिवर्तित नामम) से तय की थी। दस अप्रैल को मंगनी और ख्7 मई को शादी की डेट फिक्स हुई थी। फिक्स डेट के अनुसार क्0 अप्रैल को इकराम के घर में मंगनी हुई। मंगनी में रस्म के मुताबिक ज्वेलरी व नगदी भी दी गई। इकराम ने बेटी की शादी के लिए टैंट व हलवाई भी बुक कर लिए थे। इकराम का आरोप है कि क्ब् मई को फुरकान के पिता ने उनसे फोन पर दहेज की मांग की। दहेज में मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर व अन्य सामान की डिमांड की गई। जब उन्होंने इतना दहेज देने में असमर्थता जताई तो फुरकान के पिता ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। इस पर इकराम ने रिश्ता तय कराने वाले शख्स के साथ फुरकान के घर गए, लेकिन वहां उनके साथ मिसबिहेव किया गया और शादी करने से साफ इंकार कर दिया।