- एमएड इंट्रेंस के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन
BAREILLY: एलएलबी इंट्रेंस एग्जाम के बाद अब आरयू एमएड के लिए कंडक्ट होने वाले इंट्रेंस एग्जाम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। 11 मई को टेस्ट कंडक्ट होगा, जिसमें अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड और रोल नम्बर ऑनलाइन कर दिए हैं। स्टूडेंट्स आरयू की वेबसाइट www.mjpru.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
7 सेंटर्स पर ब्,000 स्टूडेंट्स
एमएड के लिए आरयू ने सिटी में 7 सेंटर्स बनाए हैं। बीसीबी के ब्, महाराजा अग्रसेन के ख् और केसीएमटी के क् सेंटर पर एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। बीसीबी में सबसे ज्यादा करीब ख् हजार स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। कई ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जिनके एडमिट कार्ड रोक लिए हैं। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स के फॉर्म में गड़बडि़यां हैं जिसकी वजह से रोक लिया गया है। स्टूडेंट्स इंट्रेंस टेस्ट सेल में आकर फॉर्म को दुरूस्त करा सकते हैं।