सेना के जवान, रेलवे कर्मी और सीबीसीआईडी में तैनात पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों पर मुकदमा
दहेज में कार और 10 लाख रुपए की डिमांड, पंचायत के बावजूद नहीं बनी बात
<सेना के जवान, रेलवे कर्मी और सीबीसीआईडी में तैनात पुलिसकर्मी समेत क्क् लोगों पर मुकदमा
दहेज में कार और क्0 लाख रुपए की डिमांड, पंचायत के बावजूद नहीं बनी बात
BAREILLY: BAREILLY: पढ़े-लिखे और संपन्न फैमिली के लोग भी दहेज की खातिर रिश्ते को तोड़ने में पीछे नहीं हैं। इसका एक ताजातरीन मामला एक सुभाषनगर में सामने आया, जहां दहेज में 10 लाख रुपए कैश और कार की खातिर रिश्ता तोड़ दिया। जबकि, लड़का खुद सेना में तैनात है तो पिता रेलवेकर्मी हैं। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में लड़का, लड़के के पिता व मौसा समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
तिलक में दिए 5 लाख कैश
रमेश चंद्र <पढ़े-लिखे और संपन्न फैमिली के लोग भी दहेज की खातिर रिश्ते को तोड़ने में पीछे नहीं हैं। इसका एक ताजातरीन मामला एक सुभाषनगर में सामने आया, जहां दहेज में क्0 लाख रुपए कैश और कार की खातिर रिश्ता तोड़ दिया। जबकि, लड़का खुद सेना में तैनात है तो पिता रेलवेकर्मी हैं। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में लड़का, लड़के के पिता व मौसा समेत क्क् लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
तिलक में दिए भ् लाख कैश
रमेश चंद्र ((परिवर्तित नाम<परिवर्तित नाम) ) इटौआ सुखदेव पुर सुभाषनगर में रहते हैं। उन्होंने तिरुपति धाम, सुभाषनगर निवासी यशवीर <इटौआ सुखदेव पुर सुभाषनगर में रहते हैं। उन्होंने तिरुपति धाम, सुभाषनगर निवासी यशवीर ((परिवर्तित नाम<परिवर्तित नाम) ) से अपनी बेटी की शादी तय की थी। शादी बाल किशन पाल ने तय करायी थी। यशवीर सेना में ओपीआर के पद पर तैनात है। उसके पिता भी सेना से रिटायर्ड हैं और प्रेजेंट में रेलवे में तैनात हैं। ख्8 अक्टूबर ख्0क्ब् को तिलक की रस्म अदा की गई थी। जिसमें भ् लाख रुपए कैश व अन्य सामान दिया गया था। शादी की डेट ख्0 फरवरी ख्0क्भ् को रखी गई थी।
फोन कर तोड़ दिया रिश्ता
रमेश चंद्र का आरोप है कि क् जनवरी ख्0क्भ् को यशवीर के पिता ने उन्हें फोन किया और शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर वह यशवीर के घर गए। वहां पर यशवीर के पिता, मां, सीबीसीआईडी बरेली में तैनात मौसा व अन्य लोग मिले। वहां पर शादी तोड़ने का कारण पूछा तो कहा गया कि दहेज में क्0 लाख रुपए और बोलेरो कार देनी होगी नहीं तो शादी नहीं करेंगे। उनका कहना है कि क् मार्च ख्0क्भ् को वह फिर से यशवीर के घर गए और इज्जत की दुहाई दी, लेकिन इन लोगों की डिमांड जारी रही। यही नहीं जब उन्होंने तिलक के खर्च के रुपए मांगे तो घर से बाहर निकाल दिया। जब यशवीर के घर वालों को पता चला कि वह चौकी में शिकायत करने जा रहे हैं, तो उनके घर में घुसकर मारपीट की गई। यही नहीं धमकी दी कि मुकदमा लिखवाया तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
चौकी से बार-बार टरकाया गया
म् मार्च को यशवीर ने उनकी बेटी को फोन करके कहा कि तेरा पिता गरीब है और जब तक दहेज नहीं देंगे शादी नहीं करेंगे। इसको लेकर कई अन्य लोगों के साथ भी बैठकर पंचायत की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद वह चौकी पर कई बार रिपोर्ट लिखवाने गए, लेकिन उन्हें टरका दिया गया। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर 9 लोग नामजद और दो अज्ञात समेत क्क् लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं एसओ सुभाषनगर का कहना है कि दहेज का मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।