-फरीदपुर डबल मर्डर में सिर्फ दो नामजद आरोपियों को भेजा जेल
-मेन नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली व शाहजहांपुर गई पुलिस टीमें
BAREILLY: फरीदपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के असली हत्यारों का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। संडे को साख बचाने के लिए पुलिस ने गिरफ्त में आए दोनों नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया। लेकिन दोनों ने हत्या में अपना रोल नहीं कबूला है। वहीं मेन हत्यारोपी अनिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली व शाहजहांपुर में गई हुई है। अनिल की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा कि सिर्फ अनिल ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है या फिर मुकेश के परिवार वालों को भी इसमें शामिल किया है।
हिरासत में नहीं कबूली हत्या की बात
बता दें कि फरीदपुर के करपिया गांव में दो सगे भाइयों नरेंद्र व रविंद्र की छेड़छाड़ के विरोध में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। सैटरडे सुबह दोनों के शव छत पर खून से लथपथ मिले थे। पिता ने घर के सामने रहने वाले अनिल के परिवार के चार व अपने ही परिवार के मुकेश के घर वालों के दो लोगों के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने एफआईआर के आधार पर अनिल के चाचा हरिश्चंद्र और मुकेश को हिरासत में ले लिया था। दोनों से रात में कड़ाई से पूछताछ भी हुई, लेकिन किसी ने हत्या में अपना हाथ होने की बात नहीं कबूली है।
छेड़छाड़ की बात स्वीकार की
हरिश्चंद्र ने पुलिस के सामने एक साल पहले हुई छेड़छाड़ और झगड़े की बात जरूर कबूली है। उसने यह भी बताया है कि अनिल तब से बाहर ही रह रहा था। वहीं मुकेश ने बताया उससे झगड़े में ऐसे ही देख लेने की बात निकल गई थी। अब पुलिस जांच कर रही है कि क्या अनिल के परिवार या अनिल ने किसी के साथ मिलकर हत्या की है, या फिर मनोहर व मुकेश के झगड़े की बात सुनने के बाद अनिल के परिवार वालों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
अभी हत्या की असली वजह क्लियर नहीं हो सकी है। अनिल की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली व शाहजहांपुर टीमें गई हैं। अनिल की अरेस्टिंग के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
बृजेश श्रीवास्तव, एसपी रूरल