- गैस एजेंसियों पर दो दर्जन से अधिक मामले आए सामने

- 20 मार्च तक कर ले मौज, फिर गिरेगी पहल की गाज

BAREILLY:

अभी तक पहल योजना से न जुड़ने वाले कंज्यूमर्स के मन में खोट होने का मामला सामने आया है। सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक बचे हुए कंज्यूमर्स डबल गैस कनेक्शन वाले है। यानि, एक बात साफ है कि, अभी तक डबल कनेक्शन के जरिए हेरफेर करने वाले कंज्यूमर्स पर चंद दिनों में गाज गिरने वाली है। पहल योजना से जुड़ने का जैसे-जैसे समय नजदीक आते जा रहा है। वैसे-वैसे सच्चाई से पर्दा उठ रहा है। हाल फिलहाल गैस एजेंसियों के यहां कई ऐसे मामले पकड़ में आए हैं जिन्होंने साक्ष्य छुपाकर इल्लीगल तरीके से गैस का इस्तेमाल कर रखा था।

डबल कनेक्शन का खेल

बरेली डिस्ट्रिक्ट में तीनों कंपनियों के टोटल कंज्यूमर्स की संख्या ब्,70,ख्70 है। इनमें से आधार कार्ड और बैंक के बाध्यम से फ्,77,9फ्फ् कंज्यूमर पहल से जुड़ चुके है। अभी 9ख्,फ्फ्7 कंज्यूमर अभी डीबीटीएल से जुड़ने बाकी है। इनमें से इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर कंज्यूमर्स के यहां अधिकारी डबल कनेक्शन होने का अनुमान लगा रहे है। जब से पहल योजना लागू हुई है इस बीच शहर के सभी एजेंसियों को मिलाकर दो दर्जन से अधिक मामले डबल कनेक्शन के सामने आ भी चुके है।

शहर में एक से अधिक गैस कनेक्शन वालों की संख्या है। जो कि, पहल से जुड़ने से बच रहे है। लेकिन, यह सब इस महीने तक ही संभव है। इस महीने बाद सब साफ हो जाएगा कि, डबल कनेक्शन वाले कितने लोग है।

केएल तिवारी, डीएसओ