बरेली(ब्यूरो)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ट्यूजडे को शहर में जगह-जगह अवेरनेस कैंप लगाए गए। इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान लोगों ने उत्साह के साथ ब्लड डोनेट किया। साथ ही रक्तदाता दिवस के अवसर पर कई बार रक्तदान कर चुके लोगों को सम्मानित भी किया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि ब्लड डोनेशन कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति कर सकता है, इस ब्लड से कई लोगों को जीवनदान मिल सकता है। इसलिए रक्तदान जरूर करना चाहिए।

किया ब्लड डोनेट
आरएसजी आईएमए ब्लड बैंक में कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बिथरी चैनपुर विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा व स्पेशल गेस्ट पूर्व महापौर डॉ। आईएस तोमर ने कैंप का इनॉग्रेशन किया। इस दौरान कैंप में थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को ब्लड डोनेट करने के लिए दस लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। ब्लड बैैंक की डायरेक्टर डॉ। अंजू उप्पल ने बताया कि रक्तदाता दिवस के अवसर पर 200 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इसके साथ ही ब्लड डोनेशन में सेंचुरी लगाने वाले डोनर्स को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर सभी में काफी उत्साह दिखा। साथ ही गेस्ट द्वारा लोगों को ब्लड डोनेशन की उपयोगिता के बारे में बताया गया। थैलेसिमिया पीडि़तों के लिए डॉ। रमेश शर्मा, वरुण, शुभम, सौरभ, गौरव, सुबोध, संजय, राकेश, शिव, श्याम ने ब्लड डोनर रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम में आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। विमल भारद्वज, डॉ। आदित्य माहेश्वरी, डॉ। एमडी छाबडिय़ा, डॉ। विनोद पागरानी, डॉ। कौशल कुमार, डॉ। सुनील यादव, डॉ। रवि मेहरा, डॉ। भसीन, डॉ। पारुल प्रिया, डॉ। जेपी सेठी विशेष रूप से मौजूद रहें।

दिलाई शपथ
शहर के सत्या हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसकी शुरुआत ब्लड बैैंक डायरेक्टर अभिनव सिंह ने ब्लड डोनेट कर की। इस दौरान डॉ। स्वाति साहनी, डॉ। आरके सिंह व डॉ। अनुजा सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। साथ ही लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहने की शपथ दिलाई। रक्तदाताओं में मुख्य रूप से डॉ। अनुजा सिंह, अनुज चौधरी, गौरव सरन, मानिक व अन्य लोग मौजूद रहे।

किया अवेयर
एनएसएस यूनिट तृतीय कि स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। अमिता गुप्ता के नेतृत्व में रक्तदान के लिए ऑनलाइन अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया। जिसके माध्यम से लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति अवेयर किया गया। इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं ने शपथ ली कि वह स्वयं रक्तदान करेंगी। साथ ही लोगों को भी इसके लिए अवेयर भी करेंगी। इस अवसर पर रश्मि, सान्या पटेल, रजनी यादव, सुनैना प्रजापति, तान्या, दिव्या यादव, अर्पिता सक्सेना, दीक्षा, सिया, वंदना, भावना आदि स्वयं सेविकाओं ने अवेयरनेस कैंप का संचालन किया।