पार्क में पाथ-वे के किनारे बनेंगे दो शेड

लेडीज व जेंट्स के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाने के भी निर्देश

BAREILLY: अगर आप गांधी उद्यान में मॅार्निग वॉक पर अपने डॉगी को भी साथ ले जाते हैं तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। कमिश्नर ने गांधी उद्यान में डॉगीज के टहलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह फैसला मंडे को कमिश्नर ने हरी-भरी टहल कमेटी के साथ निरीक्षण के बाद लिया। उन्होंने कई अन्य डिसीजन भी लिए और नगर आयुक्त को तुंरत उन पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर के साथ नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, हरी भरी टहल कमेटी के सरंक्षक आरपी आर्या व अन्य लोग मौजूद रहे।

नहीं काटे जाएंगे यूकेलिप्टिस के पेड़

कमिश्नर ने उद्यान में लगे 88 यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटने पर रोक लगा दी है। कमेटी द्वारा जिन सूखे और गिरताऊ पेड़ों को चिन्हित कर सूची नगर निगम को दी जाएगी, सिर्फ उन्हीं पेड़ों को कटवाया जाए। बरसात में वॉक पर आने वाली पब्लिक के लिए पाथ वे के किनारे दो शेड भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा पाथ-वे के किनारे सीमेन्ट अथवा ग्रेनाइट की बेंचेज लगवायी जाएं। लेडीज व जेंट्स के लिए टॉयलेट भी बनवाने का डिसीजन लिया गया। इसके अलावा गांधी पार्क से होकर गुजरने वाला नाले को तुंरत ठीक कराकर आसपास के जलभराव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।