एसएसपी से बच्चे के पिता ने की शिकायत

BAREILLY: सर, मेरे पड़ोसी ने मामूली झगड़े का बदला मेरे मासूम बच्चे से लिया। उसने मेरे बच्चे पर कुत्ता छोड़ दिया। जब पुलिस में तहरीर दी तो अपने पालतू कुत्ते का पट्टा खोल दिया, ताकि वह आवारा लगे। अब मुझे मारने की धमकी भी दे रहा है। सर, कुत्ता मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करें। कुछ इसी तरह की शिकायत लेकर फ्राइडे एक शख्स एसएसपी के पास पहुंचा। एसएसपी ने शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।

पालतू कुत्ता हो गया आवारा

शाही थाना के विक्रमपुर निवासी जाकिर महाराष्ट्र में कपड़े का कारोबार करते हैं। उसकी फैमिली गांव में ही रहती है। जाकिर ने बताया कि क्8 दिसंबर ख्0क्फ् को उनका पड़ोस में रहने वाले एक शख्स से झगड़ा हुआ था। उस दिन झगड़ा शांत हो गया था लेकिन पड़ोसी अपने दिल में बैर लेकर बैठा रहा। 8 फरवरी ख्0क्ब् को जब उनका भ् साल का बेटा अफरीदी घर के बाहर खड़ा था। पड़ोसी ने उसे वहां देख लिया और बच्चे पर कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने बच्चे को कई जगह काट लिया, जिसकी वजह से उसे क्7 से अधिक टांके आए। जब जाकिर महाराष्ट्र से वापस आए तो उन्होंने थाना में जाकर मामले की तहरीर दी। इस पर पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। साथ ही पड़ोसी ने अपने कुत्ते का पट्टा खोल दिया ताकि वह आवारा लगे और उस पर कार्रवाई ना हो सके।