बहेड़ी में हुई घटना, दर्जनभर थे कुत्ते

-खेत से गन्ना लेने गया था पीडि़त अमन

बहेड़ी : इलाके में आदमखोर कुत्तों का आतंक जारी है। खेत से गन्ना लेने गए एक 12 वर्षीय बालक पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्ते उसे खींचकर ले जा रहे थे। शोर सुनकर लोग लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े और बालक को बचाया। घायल को सीएचसी लाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

आदमखोर कुत्तों ने ट्यूजडे को सुबह रुढ़की रोड पर एचके राइस मिल के पास अमन पुत्र हीरा लाल पर हमला बोल दिया। अमन राइस मिल के पीछे हाजी इस्माइल के खेत से गन्ना लेने गया था। कुत्तों का हमला देख वहां मौजूद हाजी इस्माइल ने शोर मचाया तो मिल पर मौजूद पल्लेदार अंगन लाल व मिल के मालिक जहीरुद्दीन लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े और किसी तरह से कुत्तों को भगाया।

जिला अस्पताल कराया भर्ती

प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टरों ने अमन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पल्लेदार अंगन लाल ने बताया कि कुत्तों की संख्या दो दर्जन के करीब थी। अगर वे लोग अमन को नहीं बचाते तो कुत्ते उसे नोच-नोचकर मार डालते। घायल अमन की दशा चिंताजनक बनी हुई है। आदमखोर कुत्ते बच्चों पर लगातार हमले कर रहे हैं। ये शिकारी कुत्ते चार बच्चों की जान ले चुके हैं। इन कुत्तों को पकड़ने का कुछ दिन तक अभियान चला और उसके बाद ठंडा पड़ गया।

वर्जन

वन विभाग और नगर पालिका की टीम को कुत्तों को पकड़ने के लिए लगाया गया है। यह टीमें रूड़की क्षेत्र में कुत्तों को पकड़ने के लिए जाएंगी।

रामेश्वर नाथ तिवारी

एसडीएम