BAREILLY:
कानपुर में पुलिस की जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई के खिलाफ लामबंद हुए आईएमए ने संडे को बरेली में स्ट्राइक कर अपनी नाराजगी जताई। इस घटना से नाराज आईएमए की ओर से संडे को ख्ब् घंटे की सांकेतिक हड़ताल शुरू की थी। संडे को सुबह से ही शहर के ज्यादातर प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिग होम्स में डॉक्टर्स ने ओपीडी बंद रखी। इससे कई पेशेंट्स को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वहीं संडे होने की वजह से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भी बंद होने से पेंशेंट्स की मुसीबते बढ़ गई। हालांकि डीडीपुरम, एकतानगर और राजेन्द्र नगर समेत कई जगहों पर कुछ हॉस्पिटल में ओपीडी खुली रही। शहर के बाकी हॉस्पिटल्स में ताला पड़ा होने से इन खुले हुए हॉस्पिटल्स में भी पेशेंट्स की खासी भीड़ रही। इस दौरान बरेली ब्रांच आईएमए के मेंबर्स ने आईएमए भवन में इकट्ठा होकर अनपा विरोध जताया। वहीं देर शाम आईएमए के स्टेट हेडक्वार्टर से स्ट्राइक खत्म करने के निर्देश मिलने के बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म कर दी।