-नवाबगंज एसडीएम के निरीक्षण में सीएचसी के डॉक्टर व स्टाफ मिले अबसेंट
-डीएम ने संडे को भी विभाग खोलने के दिए थे आदेश
NAWABGANJ(2June,JNN): प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी डिस्ट्रिक्ट के डॉक्टर सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। संडे को एसडीएम नवाबगंज के निरीक्षण में सीएचसी के कई डॉक्टर अबसेंट मिले। यही नहीं 11 बजे तक ही हॉस्पिटल के कई डिपार्टमेंट में ताले लटक गए थे। एसडीएम ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
ड्यूटी रिजस्टर भी किया चेक
डीएम ने संडे को सभी सरकारी ऑफिसेस खोलने का आदेश दिया था। ऑफिस खुले हैं या नहीं इसे चेक करने के लिए नवाबगंज एसडीएम इंदुमती ने सीएचसी का निरीक्षण किया। ड्यूटी रजिस्टर चेक करने पर संविदा डेंटिस्ट डॉ। अवधेश गंगवार,एनेसथीसिया डॉ। पूनम अग्रवाल, क्लर्क अनवार अहमद,कम्पयूटर ऑपरेटर संजीव चौसिया ,चालक हरीश कुमार,वार्ड ब्वॉय संतोष अबसेंट मिले। एसडीएम ने लिपिक अनवार द्वारा ख्फ् प्रसूताओं को चेक ना बांटने पर लेखपाल को जांच सौंपी है।