डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीज को जल्द दिखाने पर हुआ हंगामा

डॉक्टर्स ने ओपीडी छोड़ किया बीच बचाव, मंडे को होगी कंप्लेन

BAREILLY:

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी सैटरडे को इलाज की जगह मारपीट व हंगामे में तब्दील होती नजर आई। मरीज को जल्द दिखाने की बात पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नेता राधेश्याम गुप्ता और चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ। एमएल शर्मा का आपस में विवाद हो गया। नेकपुर निवासी छोटेलाल टीबी का मरीज है। सैटरडे को कर्मचारी नेता ने मरीज को बिना लाइन के ओपीडी में जल्द दिखाने की कोशिश की। इस पर डॉक्टर शर्मा ने आपत्ति जताई। इस पर विवाद हाथापाई की नौबत तक जा पहुंचा। इससे ओपीडी में हड़कंप मच गया और काफी देर तक अन्य मरीजों को इलाज न मिल सका।

डॉक्टर्स ने किया बीच बचाव

घटना के दौरान मौजूद लोगों के मुताबिक ओपीडी में विवाद के दौरान डॉ। शर्मा ने

बिना लाइन मरीज को न देखने पर कर्मचारी नेता से क्या गोली मारने की बात कही। इस पर कर्मचारी नेता ने गोली मारने की बात की। हालांकि कर्मचारी नेता ने इस आरोप को गलत करार दिया है। हंगामा बढ़ता देख साथी डॉक्टर्स ने बीच बचाव कर मामला शंात कराया। सीएमएस के न होने पर डॉक्टर्स ने मंडे को मामले की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।