बरेली(ब्यूरो)। आगामी त्यौहारों के देखते हुए थर्सडे को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र रमित शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में त्योहार की व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। कमिश्नर ने उर्स-ए-आला हजरत पर्व को मनाए जाने के लिए धर्मगुरुओं से अपील की है कि उर्स के पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

निभाएं अपना दायित्व
कमिश्नर ने कहा कि जिस तरह वर्ष 2018 तथा 2019 में उर्स का पर्व मनाया गया था, उसी तरह इस वर्ष भी उर्स के पर्व को मनाया जाए। कोई भी नई परंपरा न डाली जाए। सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस तरह पूर्व में उर्स के पर्व को मनाए जाने में जो दायित्व निभा रहे थे उसी तरह इस बार भी अपने दायित्वों को पूर्ण रूप से पालन करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

दें विशेष ध्यान
मंडलायुक्त ने नगर निगम, पुलिस विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्लूडी विभाग, विद्युत विभाग व शिक्षा विभाग सक्रिय ढंग से कार्य किए जाने के निर्देश दिए, जिससे कि उर्स-ए-आला हजरत पर्व सुरक्षित तथा शांति पूर्वक रूप से सम्पन्न हो सकें। नगर निगम द्वारा उर्स के क्षेत्र के सभी शौचालयों तथा नालों की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कर ली जाए।

विशेष पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी
बैठक में आईजी पुलिस रमित शर्मा ने कहा कि उर्स-ए-आला हजरत के त्यौहार के लिए विशेष पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। उर्स-ए-आला हजरत में जिन वालंटियर को लगाया जाए उनके पास परिचय पत्र रहें और जहां-जहां तैनाती की जाए उसकी सूची भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अग्नि शमन अधिकारी को निर्देश दिए कि उर्स-ए-आला हजरत के दिनों में फायर बिग्रेड की गाड़ी को इस्लमिया इंटर कालेज, जीआईसी तथा मथुरापुर में लगाई जाए और पानी की व्यवस्था पहले से ही देख लिया जाए। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2018 तथा 2019 में तैनात रहे अधिकारियों से उर्स-ए-आला हजरत के सम्बंध में जानकारियां प्राप्त कर ली जायें, जिससे उर्स में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। बैठक में डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभाग अधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा उर्स के धर्मगुरु भी उपस्थित रहे।