फैक्ट एंड फिगर
1891 कुल पेशेंट्स पहुंचे वेडनसडे को जिला अस्पताल में
120 पेशेंट्स स्किन संबंधी समस्याओं के

बरेली(ब्यूरो)। मौसम के बदलते मिजाज से लोगों में स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैैं। इसको लेकर पेशेंटस की संख्या हॉस्पिटल में बढऩे लगी है। वेडनसडे को स्किन बर्न, एक्ने व ïफंगल इंफ्केशन आदि समस्याओं के 120 पेशेंट्स जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे। बरसात के मौसम में इनकी संख्या बढऩे की संभावना है। बॉडी को हाइड्रेट रखकर व साफ-सफाई जैसी सावधानियों को अपनाकर काफी हद तक स्किन इंफेक्शन से बचा जा सकता है।

बढ़ रहे पेशेंट्स
वेडनसडे को जिला अस्पताल में कुल 1891 पेशेंट्स पहुंचे, जिनमें 120 पेशेेंट्स स्किन संबंधी समस्या से ग्रस्त थे। स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पहले यह संख्या 70 से 80 रहती थी। लेकिन, मौसम में परिवर्तन के साथ बढ़ गई है। रोजाना करीब 150 तक पेशेंट्स ओपीडी में पहुंच रहे हैैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में स्किन संबंधी समस्याएं बढऩे का खतरा ज्यादा रहता है। इसके लिए अवेयरनेस व सावधानी बहुत जरूरी है।

इसलिए बढ़ रहे मामले
स्किन डिजीज के मामले बढऩे का प्रमुख कारणों में से एक है साफ-सफाई में लापरवाही। जिसकी वजह से फुंसी-फोड़ा, खुजली, दाद आदि के मरीज बढ़े हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में स्किन के मरीजों की संख्या बढ़ी है।

भ्रांतियों से रहें दूर
स्किन स्पेशलिस्ट बताते हैैं कि संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही संक्रमण होने पर भ्रांतियां न पालें, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। समय रहते समस्या को बढऩे से रोका जा सकता है। यह भी अन्य बीमारियों की तरह उपचार के बाद ठीक हो जाती है। स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए तंग कपड़े न पहनें, रिलैक्स रहें। ज्यादा देर तक धूप में रहने और पसीने के कारण गर्दन, चेहरे और पीठ पर घमौरी हो जाती हैं। पसीने से मृत त्वचा और बैक्टीरिया स्किन पर मौजूद छिद्रों को ब्लॉक कर देते हैं, जिसके कारण घमौरियों की समस्या और बढ़ जाती है।

बरतें सावधानी
एक्सट्र्स ने बताया कि सन बर्न या घमौरियां होने पर त्वचा पानी से या बर्फ से साफ कर सकते हैं। ऐसे में केमिकलयुक्त किसी प्रोडक्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए। एक-दो दिनों में समस्या हल न हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। घमौरियां या सनबर्न होने पर केमिकलयुक्त प्रोडक्ट समस्या को और बढ़ा सकते हैं। धूप में बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। अगर बाहर निकलना जरूरी हो तो फुल आस्तीन के सूती कपड़े पहनें और सिर पर भी कॉटन का कपड़ा या कैप लगाकर ही निकलें।

इन कारणों से होती है स्किन डिजीज
-हार्मोनल बदलाव की वजह से
-साफ-सफाई की कमी
-खानपान में आवश्यक तत्वों की कमी

वर्जन
धूप व पसीने की वजह से स्किन संबंधी समस्याएं हो रही हैैं। इसके लिए सावधानी बरतें, स्पेशलिस्ट से समय पर परामर्श लें। किसी प्रकार की भ्रांतियों पर विश्वास न करें। उचित इलाज से स्किन संबंधी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है।
-डॉ। त्रिभुवन प्रसाद, स्किन स्पेशलिस्ट