डीएम ने दिए एसडीएम और तहसीलदारों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
<डीएम ने दिए एसडीएम और तहसीलदारों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
BAREILLY:
BAREILLY:
पिछले ख्ब् घंटों से कई बार हुई बारिश किसानों के लिए कहर बनकर आई है। बारिश से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है वहीं रबी की फसल लगभग पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। फसलों के बर्बाद होने से किसानों की कमर टूट गई है। ट्यूजडे को डीएम गौरव दयाल ने बारिश की वजह से नुकसान हुई फसलों का आकलन करने के लिए सभी तहसीलों के तहसीलदार और एसडीएम को निर्देश दिए हैं। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक सायक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बरेली में कम दबाव क्षेत्र बना। जिससे मंडे देर शाम झमाझम बारिश्ा हुई।
फसल के नुकसान की मांगी रिपोर्ट
सायक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से जिले के किसानों को हुई फसलों के नुकसान की रिपोर्ट डीएम ने मांगी है। उन्होंने फरीदपुर, मीरगंज, बहेड़ी, आंवला समेत पांच तहसीलों के अधिकारियों को जल्द किसानों से मिलकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि जल्द से जल्द अनुमानित मुआवजा की रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर किसानों की मदद की जा सके। कृषि अधिकारी के मुताबिक बिन मौसम बारिश से रबी की फसल खासकर गेहूं, चना, गन्ना, मसूर, मटर, उड़द समेत साग सब्जियां बर्बाद हुई हैं। ट्यूजडे को शहर का मैक्सिमम टेंप्रेचर ----डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर --- डिग्री रिकॉर्ड किया गया।