बरेली(ब्यूरो)। एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम को एडीएम प्रशासन ने विगत हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन किए जाने से अवगत कराया।

जल्द कराएं सर्वे
डीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के पास भूमि है और सर्वे नहीं हो पाया है। वह जल्द ही सर्वे कर लें। साथ ही विभागों के पास कितनी भूमि है तथा अपने कब्जे में है या नहीं उसकी रिपोर्ट से जल्द उपलब्ध कराई जाए। विभाग की किसी भी शासकीय भूमि पर किसी प्रकार का कोई अनाधिकृत अतिक्रमण नहीं है, वर्तमान में विभाग की जमीन अपने कब्जे में है इसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए। जिन विभागों की भूमि पर किसी का अवैध कब्जा है तथा कब्जा छोड़ नहीं रहा है। ऐसे प्रकरणों में संबंधित विभाग के संबंधित एसडीएम से मिलकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने विकास प्राधिकरण, नहर, नलकूप, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा पीडब्लूडी आदि विभागों को अपनी भूमि चिन्हित कराने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।