BAREILLY:

डीएम गौरव दयाल ने ट्यूजडे को विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा के दौरान भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसमें उन्होंने एसडीएम को राशन दुकान आवंटन, तहसीलों में नए कनेक्शन और आय-जाति प्रमाण पत्रों में कमीशन खोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। बैठक में आम आदमी बीमा योजना, किसान दुर्घटना बीमा, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, व्यापार कर, परिवहन, विद्युत, मनोरंजन, मंडी, बाट-माप, वानिकी व अन्य विभागों के अधिकारियों को राजस्व कर चोरी और करप्शन पर अंकुश लगाने के भी सख्त निर्देश दिए।

एसडीएम को सौंपी जिम्मेदारी

समीक्षा बैठक में डीएम ने एसडीएम को ग्राम सभाओं की मीटिंग कर राशन दुकान आवंटन की रिक्त भ्क् दुकानों को जल्द आवंटन कराने समेत तहसीलों में विद्युत चोरी रोकने के लिए ख्-ख् हजार नये कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। फ् वर्ष से लंबित राजस्व व चकबंदी के वादों की फाइलों में रेड फ्लैग लगाकर प्राथमिक स्तर पर निस्तारण करने को कहा। वहीं, एसडीएम और तहसीलदारों से पट्टा आवंटन, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र व अन्य की जांचों में कमीशन खोरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम को थानों का निरीक्षण करने मजिस्ट्रेटी जांच और विभागीय कार्यवाही के जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।