बरेली(ब्यूरो)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण में पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका है।
पोर्टल पर करें फीडिंग
डीएम ने सीएचसी व पीएचसी के डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत जो भी फीडिंग करें। वह ई-कवच पोर्टल पर ही की जाए। उन्होंने क्यारा व मझगवां में अब तक आशाओं का पेमेंट न होने पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को जल्द पेमेंट करने के निर्देश दिए। कुष्ठ रोग के पेशेंट जिले में अधिक है, इस में सुधार किया जाए। डेंगू तथा मलेरिया के केस अधिक आ रहे हैं। निरंतर वैक्सीनेशन किया जाए। अभियान के अंतर्गत समस्त ईओ के साथ एक बैठक अवश्य करें। उन्हें संचारी रोग की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त डॉक्टर्स अपनी सीएचसी एवं पीएचसी में समय से उपस्थित रहें। आयुष्मान कार्ड बनाने में स्थिति खराब चल रही है, जिसे सुधारा जाए। इस दौरान सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह, डीसी मनरेगा गंगाराम, जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, डीएसओ नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।