-अहिरौला और मोहनपुर गांवों का मुआवजा देने पर लगी मुहर
>
BAREILLY:
लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहे किसानों को वेडनसडे को बीडीए अधिकारियों और डीएम के साथ हुई मीटिंग में मुआवजा देने पर मुहर लग गई है। मीटिंग के दौरान फिलहाल दो गांव अहिरौला और मोहनपुर के किसानों से ली गई जमीन का मुआवजा दिया जाना तय हुआ है। गौरतलब है कि वर्ष ख्00भ् में रामगंगा आवासीय योजना के निर्माण के लिए चार गांवों से जमीन ली गई थी। जिसमें अहिरौला, मोहनपुर, चंद्रपुर बिजपुरी और डोगरिया शामिल हैं, लेकिन मुआवजे की मांग के चलते किसान और प्रशासन में एक राय न होने से भूखंड पर विकास प्राधिकरण का कब्जा नहीं मिला। जिससे रामगंगा आवासीय योजना के तहत भूखंड क्रय करने वाले मूल आवंटियों को करीब क्0 वर्षो से भूखंड अलाट का इंतजार करना पड़ा।
थोड़ा इंतजार और सही
बीडीए सचिव गरिमा यादव ने बताया कि डीएम के साथ हुई मीटिंग में दो गांवों का मुआवजा दिया जाना तय हुआ है। किसानों को मुआवजा देने के बाद जमीन प्राधिकरण को मिल जाएगी। जिसके बाद अवॉर्ड की राह देख रहे लोगों को भूखंड अलाट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंद्रपुर बिजपुरी ओर डोगरिया गांवों के किसानों को भी जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ताकि जल्द से जल्द आंवटियों को भूखंड दिए जा सकें।