- राज्य पोषण मिशन की ओर से मांगी गई सूचना सबमिट न करने पर भड़के डीएम
BAREILLY:
शहर में बढ़ते कुपोषण स्तर पर रोक लगाने की मुहिम में अधिकारियों की लेटलतीफी भारी पड़ रही है। राज्य पोषण मिशन के तहत जारी शासनादेश को भी सही ढ़ंग से फॉलो करने में जिला स्तरीय अधिकारी हीलाहवाली कर रहे हैं। अधिकारियों के इस रवैया पर डीएम गौरव दयाल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य पोषण मिशन के तहत के तहत मांगी गई जिले में कुपोषित बच्चों की सूची को तत्काल प्रभाव से देने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को पांच दिनों का समय दिया गया है। वहीं, रिपोर्ट को सबमिट न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासन स्तर से सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
यह था मामला
पिछले वर्ष क्8 दिसंबर को राज्य पोषण मिशन की ओर से प्रदेश में कुपोषण पर प्रभावी कार्यवाही के लिए बरेली जनपद से कुपोषित बच्चों की संख्या सूची तलब की गई थी। ताकि समीक्षा के दौरान प्रभावी हल और उपाय खोज कर जिले में बढ़ते कुपोषण स्तर पर रोक लगाई जा सके। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित सूची मांगी थी। लेकिन करीब दो माह गुजरने के बाद भी जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से कोई रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास नहीं सबमिट की गई। जिस पर शासनादेश के रिमाइंडर पर डीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। और पांच दिन में रिपोट देने को कहा है।